Thursday, October 24, 2013

UPTET : शिक्षक भर्तीः काउंसलिंग के ‌लिए रहें तैयार

 जूनियर हाईस्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग नवंबर में कराने की तैयारी है।

इसके लिए कटऑफ मेरिट माह के अंत तक या फिर नवंबर के पहले हफ्ते में जारी की जाएगी।

काउंसलिंग के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, ताकि टॉप मेरिट के अभ्यर्थियों के न आने पर दूसरों को मौका दिया जा सके।

मेरिट प्रदेश स्तर पर जारी की जाएगी और इसे फार्म भरने वाली वेबसाइट पर ही देखा जा सकेगा। काउंसलिंग के बाद 31 दिसंबर तक चयनितों को सहायक अध्यापक की नौकरी दे दी जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में 58,666 गणित व विज्ञान शिक्षकों के पद खाली हैं। इसमें से 29,334 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए 11 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय की मानें तो नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर से आवेदनों का पूरा ब्यौरा मांग लिया गया है।

एनआईसी से मिलने वाले ब्यौरे का परिषद कार्यालय में मिलान करने के बाद जिलों को भेजा जाएगा। इसके बाद मेरिट का अनुमोदन जिला समिति से कराते हुए इसे जारी किया जाएगा।

इस प्रक्रिया में कम से कम 8 से 10 दिन लगने का अनुमान है। इसके आधार पर ही नवंबर से काउंसलिंग कराने की तैयारी है

News Source / Sabhaar : amarujala.com (22.10.2013)
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Wednesday, October 23, 2013

बीटीसी मेरिट आज हो सकती है जारी

लखनऊ (ब्यूरो)। बीटीसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए मेरिट बुधवार को जारी हाे सकती है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इस बार अंतिम कटऑफ राज्य स्तर पर जारी किया जाएगा। इसे ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा। मेरिट में नाम आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। प्रदेश में मौजूदा समय बीटीसी की 36,350 सीटें हैं। इस बार बीटीसी में प्रवेश के लिए 6,67,697 युवाओं ने आवेदन किया है।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Deepawali ke baad 72825 ka raasta khulne ki ummed दिवाली पर जॉब्स देगी यूपी सरकार?

दिनेश चंद्र मिश्र।।
इलाहाबाद।। दिवाली का त्योहार युवाओं के लिए उम्मीद की रोशनी लेकर आ रहा है। यूपी सरकार की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में रोजगार देने का एक बड़ा रेकॉर्ड बनाया जाए। इस कोशिश को अमली जामा पहनाने के लिए यूपीपीएससी, एचईएससी, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा सहित कई विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने को निर्देश दिया गया है।
यूपीपीएससी इसके तहत दीपावली बाद 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रोसेस शुरू करने जा रहा है। साल 2009 से ठप पड़ी लोअर सबऑर्डिनेट की भर्ती इस साल होने जा रही है। इसके तहत 5 हजार से ज्यादा नौकरियां दी जाएंगी। 8 दिसंबर को होने जा रही लोअर सबऑर्डिनेट 2013 की परीक्षा में अब तक के सभी खाली पदों को शामिल किया गया है। यूपीपीएससी अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग 3 के तहत 6628 पदों पर कृषि स्नातकों की भर्ती करने जा रहा है। चिकित्सा और स्वास्थ्य सवाओं के तहत सूबे में 5251 अलौपथिक चिकित्साधिकारी के पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अलावा प्रदेश में 128 सिनेटरी व फूड इंस्पेक्टर की भर्ती भी होने जा रही है।
यूपीपीएससी जहां नौकरियां बांटने में फुर्ती दिखाने लगा है, वहीं हॉयर एजुकेशन सर्विस कमिशन की खस्ता हाल को ठीक करने की कवायद शासन स्तर पर शुरू हो गई है। एक मेंबर के भरोसे चल रहे इस कमिशन की लापरवाही से डिग्री कालेजों में प्राचार्य, शिक्षक व अन्य कर्मचारियों के तकरीबन एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है। भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो आयोग के एक पुराने मेंबर को अध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ मेंबर की औपचारिकता दीपावली के बाद पूरी करके भर्ती प्रोसेस शुरू करने के लिए कमर कसने का काम शुरू हो गया है। प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पद पर भर्ती प्रोसेस शुरू हो गई है। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी भले ही हाईकोर्ट में फंसी है, लेकिन दीपावली के बाद इसका रास्ता खुल जाने की उम्मीद विभागीय अधिकारी भी कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में उर्दू शिक्षक के 4280 पदों पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। सबकुछ ठीक रहा तो नए साल में उर्दू टीचर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाते मिलेंगे। पर्चा लीक होने की आशंका में टल गई 41610 सिपाहियों की भर्ती की परीक्षा भी दिसंबर में होनी है।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Up TET 2013 Certificate Information

Up TET 2013 Certificate Information ,Jila Shiksha Prasikhshan Kendra Uttar Pradesh

You will get your TET Certificates from 24 October , 2013
टीईटी का सर्टिफिकेट 24 से डायट से मिलेगा
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) वर्ष-2013 का सार्टिफिकेट 24 अक्टूबर गुरुवार से जिले के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र (डायट) पर मिलेगा। यह जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने मंगलवार को दी है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को टीईटी का प्रवेश पत्र, हाईस्कूल और इण्टरमीडियएट का अंकपत्र साथ ले जाना होगा। तभी टीईटी सार्टिफिकेट मिलेगा।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर सभी अभ्यर्थियों को सार्टिफिकेट मिल जायेगा। यह सभी डायट को भेजा जा रहा है।
वहां से औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद अभ्यर्थियों को गुरुवार से मिलेगा। उनको सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज, इलाहाबाद आने की जरूरत नहीं है।
सचिव ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी के सार्टिफिकेट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो तो वह कार्यालय में आकर संपर्क करेगा तो खामियां दूर कर दी जायेगी।
उल्लेखनीय हैं कि टीईटी के लिए करीब 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से करीब आठ लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से करीब एक लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं।

प्रवेश पत्र हाईस्कूल- इण्टरमीडिएट अंकपत्र लाये बिना नहीं मिलेगा सर्टिफिकेट : सचिव सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से डायट को भेजे गये सर्टिफिकेट


अब दूसरी बेंच में होगी टीईटी की सुनवाई

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती टीईटी मेरिट या एकेडमिक रिकार्ड के आधार पर करने के मुद्दे पर सुनवाई अब दूसरी बेंच में होगी। जस्टिस लक्ष्मीकांत महापात्रा के ट्रांसफर होने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। हाईकोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे लगभग तीन लाख आवेदकों का थोड़ा और रुकना होगा।
दरअसल 31 मई को टीईटी की अनिवार्यता पर वृहदपीठ का फैसला आने के बाद मेरिट और एकेड़ािक रिकार्ड का विवाद जस्टिस लक्ष्मीकांत महापात्रा की बेंच को संदर्भित कर दिया गया था। पिछले छह महीने में एक बार भी इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी है। सरकार भी इस मामले के निस्तारण में खास रुचि नहीं ले रही है। इसी विवाद के चलते 4 फरवरी 2013 को शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। एनसीटीई ने प्रदेश सरकार को 31 मार्च 2014 तक ही बीएड डिग्रीधारियों को प्राइमरी स्कूलों में अध्यापक के रूप में नियुक्त करने की छूट दी है। यही कारण है कि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले बीएड डिग्रीधारियों के लिए एक-एक दिन भारी पड़ रहा है।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Tuesday, October 22, 2013

Gvaup.in Lekhpal Recruitment 2013


Gvaup.in Lekhpal Recruitment 2013 Gram Vikas Adhikari Uttar Pradesh has published a recruitment notification for the posts of Village Development Officer

Pay Scale: Applicants will be appointed at Rs. 5200-20200/- with Rs. 2000/- Grade Pay.
The selection Process is on the basis on the district wise.
आवेदन के प्रारंभ होने की तिथि
:
20/10/2013
आवेदन की अंतिम तिथि
:
20/11/2013
आवेदन संपादन के लिए अंतिम तिथि
:
20/11/2013
आवेदन पुनः छापने की अंतिम तिथि
:
20/11/2013
बैंक में भुगतान की अंतिम तिथि
:
18/11/2013
आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु पंजीकरण करना होगा।
चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर आन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।
Qualification
•             अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा (कृषि/विज्ञान वर्ग) या, राज्यपाल द्वारा उसके समकक्ष घोषित किसी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए तथा कम्प्यूटर में डोयेक संस्था कासी0सी0सी0” प्रमाण पत्र धारक अथवा सी0सी0सी0 प्रमाण पत्र से उच्च स्तर की अर्हता धारक अभ्यर्थी ही अर्ह होंगे।
Application fees
वे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश के बाहर के हैं, उन्हें प्रत्येक स्थिति में सामान्य वर्ग में रखा जायेगा।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं विकलांगजनों से रू0 50/- तथा अन्य से रू0 100/- आवेदन शुल्क लिया जायेगा।
Enter your E-mail Address below for Free E-mail Alerts right Into your Inbox:
JOBS FOR LEKHPAL ,CRITERIA INTO INTO YOUR EMAIL ID
"Activate" Subscription Link Sent to Your Email
Go to your Email To Active Your Link Then You Will Receive Updates

DIRECT LINK OF LINK of Lekhpal  (VDO)VACANCY----- official site-
WE ARE NOT RESPONSIBLE FOR ANY TYPE OF FAULT OF THIS VACANCY

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

MDM में विकल्प के रूप में विद्यालय प्रबंध समितियों को भी शामिल किये जाने के सम्बन्ध में आदेश


मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन में विकल्प के रूप में विद्यालय प्रबंध समितियों को भी सम्मिलित किये जाने के सम्बन्ध में शासनादेश

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय हेतु ग्रांट जारी होने के सम्बन्ध में आदेश

सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय हेतु ग्रांट जारी होने के सम्बन्ध में शासनादेश



See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml