Saturday, October 19, 2013

पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 24 को




अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले के लिए 24 अक्तूबर को दो पालियों में जेआरएफ पास स्टूडेंट प्रवेश परीक्षा देंगे। लविवि के प्रवेश समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि प्रथम चरण में छह कोर्सों की प्रवेश परीक्षा होगी।
24 अक्तूबर को पहली पाली में सुबह 8 से 9:30 बजे तक मानव विज्ञान, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, वीमेंस स्टडीज और बॉयोकेमेस्ट्री की परीक्षा होगी है। दूसरी पाली में सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक लॉ और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में आवेदन करने वाले जेआरएफ पास स्टूडेंट परीक्षा देंगे। परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में स्थिति कमेस्ट्री विभाग की नई बिल्डिंग में होगी। परीक्षा का परिणाम 25 को घोषित किया जाएगा। प्रो. खरे ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उनके एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है। अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट
www.lkouniv.ac. in
पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ऐसे विषय जिसमें जेआरएफ पास स्टूडेंट सीटों के मुकाबले बहुत कम हैं उनमें सीधे मेरिट से प्रवेश दिया गया है।
प्रो. खरे के अनुसार पीएचडी में दाखिले के लिए नॉन जेआरएफ स्टूडेंट के प्रवेश फॉर्म 31 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे। इसमें नेट, पीजी व एमफिल पास स्टूडेंट पीएचडी की खाली सीटों पर दाखिले के लिए नवंबर में प्रवेश परीक्षा देंगे। ऐसे कोर्स जिसमें जेआरएफ पास अभ्यर्थियों की संख्या सीटों से अधिक हैं उनमें प्रवेश परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगी। जिन कोर्सों में सीटों के मुकाबले जेआरएफ पास अभ्यर्थी अधिक हैं उनमें एआईएच व पुरातत्व, हिंदी, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजकार्य, समाजशास्त्र, क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र, कॉमर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व शिक्षाशास्त्र शामिल है।
दो पालियों में होगी परीक्षा, 25 को अा जाएगा रिजल्ट
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

शिक्षा के माध्यम से समाज को बांट रहा केंद्र



उप्र बेसिक शिक्षक संघ तीन दिसंबर को निकालेगा रैली
लखनऊ(ब्यूरो) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ ने केंद्र सरकार पर शिक्षा के माध्यम से समाज को बांटने का आरोप लगाया है। संघ ने कहा कि केंद्र सरकार अंग्रेजों की तरह कार्य कर रही है। अंग्रेज जितने तरह के स्कूल संचालित करते थे, केंद्र सरकार भी उतने तरह के स्कूल संचालित कर रही है। इसके विरोध में शिक्षक संघ तीन दिसंबर को लखनऊ में रैली निकालेगा। रैली में आगामी लोकसभा चुनाव में सहयोग विरोध की रणनीति पर मुहर लगाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा चरन सिन्हा ने कहा कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत सलाहकार समिति बाल शिक्षा संरक्षण आयोग का गठन अब तक नहीं हुआ है। सरकार शिक्षा के माध्यम से समाज को अलग-अलग हिस्सों में बांटने का काम कर रही है। अमीर गरीब की शिक्षा में असमानता को समाप्त करने की अब तक की कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं। सर्व शिक्षा के नाम का एनजीओ बनाकर राजकोष से करोड़ों रुपये की लूट हो रही है। परिषदीय स्कूलों के बच्चों की मनगढ़ंत संख्या दिखा कर सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है।सरकार की इन नीतियों का विरोध शिक्षक संघ लगातार कर रहा है। आंदोलन के पहले चरण में शिक्षक संघ शिक्षक दिवस से शिक्षा ज्योति रथ भी निकाल चुका है। अब तीन दिसंबर को शिक्षकों की रैली आयोजित होगी।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

सीसीसी एग्जाम आज से

लखनऊ (ब्यूरो)। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। इस ऑनलाइन परीक्षा में राजधानी के आठ केंद्रों पर लगभग 25 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 19 से 31 अक्तूबर तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 106 केंद्र बनाए गए हैं। नाईलेट के एडमिनिस्ट्रेशन हेड डीन निशांत त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर किसी भी पहचान पत्र की फोटोकॉपी जरूर लेकर जाएं। किसी भी समस्या पर फोन नंबर 8765108471 या 9896857321 पर संपर्क किया जा सकता
 


67 नए बीटीसी कॉलेज खुलेंगे

 राज्य स्तरीय समिति ने दी इनकी संबद्धता को मंजूरी अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ। प्रदेश में 67 नए निजी बीटीसी कॉलेज खुलेंगे। राज्य स्तरीय संबद्धता समिति की बैठक में शुक्रवार को इन कॉलेजों की संबद्धता को स्वीकृति दे दी है। इन नए कॉलेजों के अलावा अन्य 171 कॉलेजों के प्रस्तावों में कुछ खामियां पाई गई थीं। उन्हें आपत्तियां दूर करने के लिए कहा गया है। इन कॉलेजों के खुलने के साथ ही 3,350 सीटें और बढ़ जाएंगी। अभी तक सभी डायट और
निजी कॉलेजों में 33 हजार सीटें हैं। मालूम हो कि प्रदेश में नए बीटीसी कॉलेज खुलने के लिए हर साल प्रस्ताव मांगे जाते हैं। सबसे पहले कॉलेजों को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से एनओसी (अनापत्ति) लेनी होती है। उसके बाद संबद्धता के लिए राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को संबद्धता के लिए आवेदन करना होता है। इस साल सैकड़ों नए कॉलेजों ने बीटीसी के लिए आवेदन किया था। राज्य स्तरीय संबद्धता समिति ने इन कॉलेजों का स्थलीय परीक्षण और जांच की। इस परीक्षण के बाद सभी टीमों की रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार और शुक्रवार को राज्य स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई थी। परीक्षण के बाद 67 नए
कॉलेज मानक पर खरे पाए गए। इनकी संबद्धता को समिति ने स्वीकृति दे दी। अब इसे शासन को भेज दिया जाएगा। शासन की अंतिम मंजूरी के बाद इन कॉलेजों में नए सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। सभी कॉलेजों में 50-50
सीटों के लिए अनुमति दी गई है। इस तरह 67 नए कॉलेजों के खुलने से 3,350 सीटें और बढ़ जाएंगी। दो दिन चली इस बैठक में विशेष सचिव विजय बहादुर सिंह, एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी मीना श्रीवास्तव मौजूद थीं।


UP Recruitment News : दीवाली पर बंपर भर्ती का तोहफा

UP Recruitment News : दीवाली पर बंपर भर्ती का तोहफा

 
•कृषि विभाग में प्राविधिक सहायकों के 6628 पदों के लिए 22 को विज्ञापन
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रतियोगियों को दीवाली पर बड़ा तोहफा देने जा रहा है। आयोग इसी महीने दो बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन मंगाने जा रहा है। इनके तहत 12 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। इनमें से साढ़े छह हजार से अधिक पद तो कृषि स्नातकों के लिए है। इन भर्तियों के लिए आयोग ने सूचना भी जारी कर दी है।
आयोग की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे प्रतियोगियों के लिए यह वर्ष काफी उम्मीदें लेकर आया है। लोअर सबऑर्डिनेट के पदों के लिए 2009 के बाद भर्ती होने जा रही है। खास यह कि इस दौरान रिक्त हुए पदों को भी 2013 की भर्ती में शामिल कर लिया गया है। बदले प्रारूप के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा आठ दिसंबर को होगी। इसके अलावा समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी पदों की भर्ती भी 2010 के बाद होगी। इनके लिए प्रारंभिक परीक्षा इसी महीने हुई। इसी क्रम में आयोग ने अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग-3 के तहत 6628 प्राविधिक सहायकों की भर्ती की घोषणा की है। इनके लिए कृषि स्नातक आवेदन कर सकते हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के 5251 पदों पर भर्ती की तैयारी है। इनमें से 12 पद बैकलॉग तथा 2371 पद विशेष चयन के तहत भरे जाएंगे। पालिका स्वास्थ्य सेवा में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के 128 पदों के लिए भी भर्ती की जाएगी। सभी के लिए 22 अक्तूबर को विज्ञापन निकाला जाएगा। बैंक में फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर है, जबकि आवेदन 21 नवंबर तक किया जा सकेगा।


News Sabhaar / Source : Amar Ujala (19.10.13)