Saturday, October 19, 2013

पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 24 को




अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिले के लिए 24 अक्तूबर को दो पालियों में जेआरएफ पास स्टूडेंट प्रवेश परीक्षा देंगे। लविवि के प्रवेश समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि प्रथम चरण में छह कोर्सों की प्रवेश परीक्षा होगी।
24 अक्तूबर को पहली पाली में सुबह 8 से 9:30 बजे तक मानव विज्ञान, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, वीमेंस स्टडीज और बॉयोकेमेस्ट्री की परीक्षा होगी है। दूसरी पाली में सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक लॉ और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में आवेदन करने वाले जेआरएफ पास स्टूडेंट परीक्षा देंगे। परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय के पुराने परिसर में स्थिति कमेस्ट्री विभाग की नई बिल्डिंग में होगी। परीक्षा का परिणाम 25 को घोषित किया जाएगा। प्रो. खरे ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उनके एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है। अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट
www.lkouniv.ac. in
पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ऐसे विषय जिसमें जेआरएफ पास स्टूडेंट सीटों के मुकाबले बहुत कम हैं उनमें सीधे मेरिट से प्रवेश दिया गया है।
प्रो. खरे के अनुसार पीएचडी में दाखिले के लिए नॉन जेआरएफ स्टूडेंट के प्रवेश फॉर्म 31 अक्तूबर को जारी किए जाएंगे। इसमें नेट, पीजी व एमफिल पास स्टूडेंट पीएचडी की खाली सीटों पर दाखिले के लिए नवंबर में प्रवेश परीक्षा देंगे। ऐसे कोर्स जिसमें जेआरएफ पास अभ्यर्थियों की संख्या सीटों से अधिक हैं उनमें प्रवेश परीक्षा नवंबर के दूसरे सप्ताह में होगी। जिन कोर्सों में सीटों के मुकाबले जेआरएफ पास अभ्यर्थी अधिक हैं उनमें एआईएच व पुरातत्व, हिंदी, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजकार्य, समाजशास्त्र, क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र, कॉमर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व शिक्षाशास्त्र शामिल है।
दो पालियों में होगी परीक्षा, 25 को अा जाएगा रिजल्ट
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment