Saturday, October 19, 2013

शिक्षा के माध्यम से समाज को बांट रहा केंद्र



उप्र बेसिक शिक्षक संघ तीन दिसंबर को निकालेगा रैली
लखनऊ(ब्यूरो) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ ने केंद्र सरकार पर शिक्षा के माध्यम से समाज को बांटने का आरोप लगाया है। संघ ने कहा कि केंद्र सरकार अंग्रेजों की तरह कार्य कर रही है। अंग्रेज जितने तरह के स्कूल संचालित करते थे, केंद्र सरकार भी उतने तरह के स्कूल संचालित कर रही है। इसके विरोध में शिक्षक संघ तीन दिसंबर को लखनऊ में रैली निकालेगा। रैली में आगामी लोकसभा चुनाव में सहयोग विरोध की रणनीति पर मुहर लगाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा चरन सिन्हा ने कहा कि नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के तहत सलाहकार समिति बाल शिक्षा संरक्षण आयोग का गठन अब तक नहीं हुआ है। सरकार शिक्षा के माध्यम से समाज को अलग-अलग हिस्सों में बांटने का काम कर रही है। अमीर गरीब की शिक्षा में असमानता को समाप्त करने की अब तक की कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं। सर्व शिक्षा के नाम का एनजीओ बनाकर राजकोष से करोड़ों रुपये की लूट हो रही है। परिषदीय स्कूलों के बच्चों की मनगढ़ंत संख्या दिखा कर सरकारी खजाने को चूना लगाया जा रहा है।सरकार की इन नीतियों का विरोध शिक्षक संघ लगातार कर रहा है। आंदोलन के पहले चरण में शिक्षक संघ शिक्षक दिवस से शिक्षा ज्योति रथ भी निकाल चुका है। अब तीन दिसंबर को शिक्षकों की रैली आयोजित होगी।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment