राज्य
स्तरीय समिति ने दी इनकी
संबद्धता को मंजूरी
• अमर उजाला ब्यूरो लखनऊ। प्रदेश
में 67 नए निजी
बीटीसी कॉलेज खुलेंगे। राज्य स्तरीय संबद्धता समिति
की बैठक में
शुक्रवार को इन
कॉलेजों की संबद्धता को स्वीकृति
दे दी है।
इन नए कॉलेजों के
अलावा अन्य 171 कॉलेजों
के प्रस्तावों में कुछ
खामियां पाई गई
थीं। उन्हें आपत्तियां दूर
करने के लिए
कहा गया है।
इन कॉलेजों के खुलने
के साथ ही
3,350 सीटें और बढ़ जाएंगी। अभी
तक सभी डायट
और
निजी
कॉलेजों में 33 हजार सीटें
हैं। मालूम हो कि
प्रदेश में नए
बीटीसी कॉलेज खुलने के लिए
हर साल प्रस्ताव
मांगे जाते हैं।
सबसे पहले कॉलेजों को राष्ट्रीय
अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से
एनओसी (अनापत्ति) लेनी होती
है। उसके बाद संबद्धता
के लिए राज्य
शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
(एससीईआरटी) को संबद्धता
के लिए आवेदन
करना होता है।
इस साल सैकड़ों नए कॉलेजों
ने बीटीसी के
लिए आवेदन किया था।
राज्य स्तरीय संबद्धता समिति
ने इन कॉलेजों
का स्थलीय परीक्षण और
जांच की। इस
परीक्षण के बाद
सभी टीमों की रिपोर्ट
आने के बाद
गुरुवार और शुक्रवार को राज्य
स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
की गई थी।
परीक्षण के बाद
67 नए
कॉलेज
मानक पर खरे
पाए गए। इनकी संबद्धता
को समिति ने
स्वीकृति दे दी।
अब इसे शासन को
भेज दिया जाएगा।
शासन की अंतिम मंजूरी के
बाद इन कॉलेजों
में नए सत्र से
पढ़ाई शुरू हो
जाएगी। सभी कॉलेजों
में 50-50
सीटों
के लिए अनुमति
दी गई है।
इस तरह 67 नए कॉलेजों
के खुलने से
3,350 सीटें और बढ़
जाएंगी। दो दिन चली
इस बैठक में
विशेष सचिव विजय बहादुर
सिंह, एससीईआरटी के
निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह, सचिव
परीक्षा नियामक प्राधिकारी मीना श्रीवास्तव
मौजूद थीं।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment