जागरण
संवाददाता, महराजगंज: टीइटी संघर्ष
मोर्चा की जिला
स्तरीय बैठक बीआरसी
सदर पर संपंन
हुई, जिसमें अभ्यर्थियों
के एकजुटता पर
बल देते हुए
संघर्ष की रणनीति
तैयार की गई।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint
जिलाध्यक्ष
महेंद्र कुमार वर्मा ने
कहा कि चयन
का आधार टीईटी
मेरिट हो या
शैक्षिक मेरिट हो, इस
बात को भुलाते
हुए सभी टीईटी
अभ्यर्थी एक जुट
होकर तत्काल नियुक्ति
प्रक्रिया शुरू कराने
के लिए संघर्ष
मोर्चा के साथ
संघर्ष करने के
तैयार हो जायें।
उन्होंने कहा कि
सपा सरकार उच्च
न्यायालय में सकारात्मक
सहयोग दें, ताकि
जल्द न्यायालय से
फैसले आ सकें
और एनसीटीइ द्वारा
निर्धारित आखिरी समय सीमा
31 मार्च 2014 से पहले
नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो
सके।
जिला
मंत्री मदन यादव
ने कहा कि
आखिर सरकार नियुक्ति
के लिए ऐसा
विज्ञापन क्यों निकालती है
कि कोर्ट से
रोक लग जाय।
उन्होंने कहा कि
लोक सभा चुनाव
नजदीक है, हम
सभी अभ्यर्थी चुनाव
में उसी पार्टी
को सहयोग करेंगे
जो इस विकट
परिस्थितियों में अभ्यर्थियों
का सहयोग करेगी।
बैठक को हरि
प्रकाश गुप्ता, सुनील वर्मा,
राकेश अग्रहरि, व्यासमुनि
जायसवाल, राकेश त्रिपाठी, शीतल
अग्रहरि, प्रवीण पटेल, त्रिभुवन
नाथ गुप्त, राम
शरन, शेषमणि वर्मा,
संतोष पटेल, राजेश
कुमार, कमलेश कुमार, लाल
बहादुर सिंह आदि
उपस्थित रहे।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint