Monday, October 7, 2013

टीईटी घोटाले के आरोपी संजय मोहन परिष्‍ाद चुनाव लड़ेंगे

 रायबरेली। डेढ़ साल पहले हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) घोटाले के आरोपी पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने रविवार को रायबरेली में विधान परिषद स्नातक क्षेत्र के एमएलसी का चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे 11 वर्षों तक माध्यमिक शिक्षा के उच्च पदों पर काम कर चुके हैं टीईटी घोटाले में जेल जाने पर उन्होंने सफाई दी कि सभी को मालूम है कि उन्हें फंसाया गया था।
संजय मोहन ने दावा किया कि उन्होंने शिक्षक हितों के लिए हमेशा काम किया है। प्रतिनिधि के रूप में आगे भी शिक्षकों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उन्हें पूरा कराने का प्रयास करेंगे। उन्होेंने कहा कि उच्च पदों पर रहते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने का पूरा प्रयास किया। शिक्षकों की कमी दूूर करने की भी उनकी कोशिश रही। तमाम उतार-चढ़ाव आनेे के बाद भी शिक्षक हितों के लिए काम किया। बाद में उन्होंने रिफार्म क्लब में शिक्षकों की बैठक को भी संबोेधित किया और शिक्षकों से चुुनाव में सहयोग मांगा।
गौरतलब है कि बसपा राज में हुई टीईटी में घोटाले के आरोप में एक साल से ज्यादा जेल में रहने के बाद संजय मोहन हाल में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा हुए हैं।
जेल जाने पर दी सफाई, मुझे फंसाया गया था
शिक्षकों की बैठक कर मांगा सहयोग, कहा- शिक्षक हितों की मांगें उठाएंगे


For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

No comments:

Post a Comment