Saturday, October 5, 2013

कोलकात्ता हाइकोर्ट ने जारी किया निर्देश



- बीएड पास छात्रों की याचिका को किया खारिज
कोलकाता : स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के माध्यम से वर्ष 2014 तक बिना बीएड के भी शिक्षक पद पर नियुक्ति हो सकती है. कोलकात्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश देवाशीष कर गुप्ता ने गुरुवार को केंद्र सरकार की अधिसूचना का हवाला देते हुए यह निर्देश दिया.
बीएड पास छात्रों ने एसएससी की परीक्षा में अग्राधिकार (वरीयता) के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि एसएससी के माध्यम से वर्ष 2014 तक बिना बीएड प्रशिक्षण के भी शिक्षकों की नियुक्ति हो सकती है.
गौरतलब है कि बीएड प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों ने एनसीटीइ के नियमों का हवाला देते हुए याचिका दायर की थी. लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अधिवक्ता ने बताया कि वर्ष 2009 में केंद्र सरकार ने राइट टू एजूकेशन एक्ट (शिक्षा का अधिकार कानून) को सही तरह से लागू करने के लिए राज्य सरकार को जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया था.
साथ ही यह भी कहा गया था कि अगर राज्य के पास आधारभूत सुविधाओं की कमी है, तो अगले पांच वर्ष तक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीएड अनिवार्य नहीं होगा. बिना बीएड के भी शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है. राज्य सरकार की इन दलीलों को सुनने के बाद हाइकोर्ट ने बीएड पास छात्रों के अग्राधिकार देने की मांग को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया.
 

For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

उर्दू माध्यम के बच्चे भी कक्षा एक से सीखेंगे अंग्रेजी

बेसिक शिक्षा परिषद ने जुबान की किरण-1 में की व्यवस्था
लखनऊ। सूबे के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले उर्दू माध्यम के बच्चे अब कक्षा एक से ही अंग्रेजी सीख सकेंगे। इसके लिए कक्षा एक की किताब जुबान की किरण-1 में बेसिक स्तर की अंग्रेजी के कई अध्याय जोड़े गए हैं। जिसमें अंग्रेजी वर्णमाला, रंगों की पहचान, चित्र के जरिए स्पेलिंग का ज्ञान, फल, सब्जियों के चित्र एवं उनके नाम दिए गए हैं।  सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत हर साल परिषदीय विद्यालयों के अलावा राजकीय एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें मुहैया कराई जाती हैं। इसके अलावा यहां पढ़ने वाले उर्दू माध्यम के बच्चों को भी अलग से किताबें दिए जाने का प्रावधान है। वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उर्दू माध्यम की 32 किताबें हैं। (साभार-:-डेली न्यूज एक्टिविस्ट)
Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 



For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

दूसरे जिलों में सेंटर से बढ़ी परेशानी



इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की दूसरे जिलों में केंद्र बनाए जाने से परेशानी बढ़ गई है। इलाहाबाद के अधिकतर परीक्षार्थियों का सेंटर लखनऊ, कानपुर में हैं। ऐसे में उन्हें परीक्षा में शामिल होने के एक दिन पहले ही रवाना होना होगा। ऐसे में उनके सामने सेंटर ढूंढ़ने से लेकर हर तरह की दिक्कत खड़ी हो गई है तो आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है। रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए रिकार्ड चार लाख 84 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनके लिए 23 जिलों में 993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
 


For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

दशहरे के पहले अफसरों को डीए, कर्मचारियों को बोनस



बोनस के बाद कर्मचारियों-शिक ्षकों को भी मिलेगा महंगाई भत्ता
अमर उजाला ब्यूरो

लखनऊ। शासन ने दशहरा के पहले अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को केंद्र की तरह 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारियों को बोनस देने की कार्यवाही शुरू कर दी है। बोनस भुगतान के एक सप्ताह बाद कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता दिए जाने की योजना है।

केंद्र सरकार अपने कर्मियों के लिए 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता बोनस की घोषणा कई दिन पहले कर चुकी है। प्रदेश के कर्मचारी भी महंगाई भत्ता बोनस जल्द से जल्द देने की मांग कर रहे हैं। वित्त विभाग ने उम्मीद के अनुसार पहले अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को केंद्र की तरह 10 प्रतिशत डीए और फिर कर्मचारियों को बोनस देने को लेकर लिखा-पढ़ी शुरू कर दी है। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के डीए के संबंध में कार्यवाही अंतिम चरण में है। सब कुछ उम्मीद के अनुसार रहा तो उन्हें अगले हफ्ते महंगाई भत्ता मिल जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों के बोनस से जुड़ी फाइल पर भी विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों को अगले हफ्ते बोनस दे देने की योजना है लेकिन कुछ देरी हुई तो भी दशहरा के पहले हर हाल में बोनस मिल जाएगा। इसके तत्काल बाद अन्य अधिकारियों, शिक्षकों कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के भुगतान की कार्यवाही शुरू की जाएगी। योजना है कि 20 अक्तूबर तक हर किसी को डीए मिल जाए।
 


For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
 Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

ASER Survey 2013 में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थानों में बी0टी0सी0 प्रशिक्षणार्थियों के प्रतिभाग करने के सम्‍बन्‍ध में निर्देश

Friday, October 4, 2013

विज्ञप्ति : एन०टी०टी०(NTT) प्रशिक्षण 2013 हेतु काउंसलिंग

उ0प्र0 शासन से बी0टी0सी0 पाठ्यक्रम हेतु सम्बद्धता प्राप्त निजी संस्थानों की मण्डल एवं जनपदवार सूची

उ0प्र0 शासन से बी0टी0सी0 पाठ्यक्रम हेतु सम्बद्धता प्राप्त 

निजी संस्थानों की मण्डल एवं जनपदवार सूची


















For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
 Follow on : https://twitter.com/uptetpoint

राजस्थान में शिक्षा मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने पीटा !


जयपुर के एक स्कूल में कमरों का लोकार्पण करने गए राजस्थान के शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा के साथ बृहस्पतिवार को मारपीट हो गई। विकास कार्य नहीं करवाने के आरोप में विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए, लेकिन बात बिगड़ गई और मंत्री व प्रदर्शनकारियों के बीच लात-घूंसे तक चलने लगे। प्रदर्शनकारियों ने 66 साल के शिक्षा मंत्री की उम्र का भी लिहाज
नहीं किया और चेहरे पर मुक्के जड़ दिए।
हालांकि बाद में स्थिति को संभालते हुए पुलिस ने मंत्री को तुरत-फुरत में वहां से निकाल लिया।
प्रत्यक्षदर्शिय ों के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि शिक्षा मंत्री ने उनके काम नहीं कराए।



For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml 
 Follow on : https://twitter.com/uptetpoint