- विभाग ने शुरू की प्रक्रिया
- 2000 से अधिक शिक्षामित्र होंगे लाभान्वित
- ग्राम शिक्षा समितियों से दिया जाता है मानदेय
चंदौसी। बेसिक शिक्षा परिषद
के अधीन सेवारत
जिले के शिक्षामित्रों
का मानदेय जल्दी
ही ऑनलाइन किया
जाएगा। सर्व शिक्षा
अभियान के अंतर्गत
कार्यरत शिक्षामित्रों को कुछ
दिन इंतजार करना
पड़ेगा।
परिषदीय स्कूलों में दो
तरह के शिक्षामित्र
कार्य कर रहे
हैं। एक वे
हैं जिन्हें बेसिक
शिक्षा परिषद ने विभागीय
स्तर पर नियुक्त
किय है इनकी
संख्या मुरादाबाद और संभल
जिले में कुल
मिलाकर 30-35 ही है।
जबकि सर्व शिक्षा
अभियान के तहत
2000 से अधिक शिक्षामित्र
सेवारत हैं। बेसिक
शिक्षा परिषद के लेखाधिकारी
विपिन कुमार वर्मा
ने बताया परिषद
के शिक्षामित्रों का
मानदेय सीधे उनके
खाते में आएगा।
अभी तक ग्राम
प्रधान और प्रधानाध्यापक
के संयुक्त खाते
में मानदेय भेजे
जाने की प्रक्रिया
है। लेकिन अब
शासन के आदेश
आ गए हैं
कि शिक्षामित्रों को
ऑनलाइन मानदेय का भुगतान
किया जाए। इसके
तहत डाटा तैयार
किया जा रहा
है।
वहीं सर्व शिक्षा
अभियान के लेखाधिकारी
शैलेंद्र कुमार टंडन ने
बताया कि सोमवार
को शासन स्तर
पर बैठक हुई
है। जिसमें कहा
गया है कि
परिषद की तरह
सर्व शिक्षा अभियान
के शिक्षामित्रों को
भी मानदेय ऑनलाइन
भेजा जाए। इसके
लिए परिषद के
सॉफ्टवेयर और प्रक्रिया
का आंकलन किया
जा रहा है।
ऐसी व्यवस्था अपनाई
जानी है जिसमें
हर महीने की
सात तारीख तक
हर हालत में
मानदेय शिक्षा मित्रों के
खाते में ट्रांसफर
हो जाएगा। उनका
कहना था कि
जिस तरह से
शिक्षकों की उपस्थिति
हर महीने की
22-25 तारीख तक लेखा
विभाग को मिल
जाती है। उसी
तरह से ग्राम
शिक्षा समितियों के माध्यम
से शिक्षामित्रों की
उपस्थिति निर्धारित प्रारूप पर
प्रमाणित करते प्राप्त
करा दी जाए
तो शिक्षकों के
साथ शिक्षामित्रों का
मानदेय भी ऑनलाइन
ट्रांसफर किया जा
सकता है।
इसमें क्या प्रक्रिया
अपनाई जानी है
और कैसे शिक्षामित्रों
को समय पर
मानदेय दिया जाना
है। इसके विस्तृत
दिशा निर्देश अभी
शासन स्तर पर
तैयार किए जा
रहे हैं। जल्दी
ही कोई न
कोई राहत भरी
खबर मिलेगी।
Source: अमर उजाला ब्यूरो
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml