Saturday, September 7, 2013

UPTET Junior Teacher Recruitment : Fast filling of form


UPTET Junior Teacher Recruitment : Fast filling of form

Upper Primary Teacher Recruitment UP

I have not used it, but if this utility can be helpful to you then you may take its help.

Make sure all details are correct, and you should verify also.

Mr Abhi Kohli shared following info -


उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक भर्ती सहायता: फार्म भरिये सिर्फ १ सेकंड में

 इस पोस्ट की सहायता से आप उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक भर्ती का फार्म सिर्फ १ सेकेण्ड में
वो भी बिना ज्यादा झंझटों के तो पोस्ट को ध्यान से पड़े आपका काम बहुत आसान कर देगी ये पोस्ट 
प्रमुख उपयोगी सॉफ्टवेर:
१- firefox internet browserअगर आपके कंप्यूटर में पहले से है तो डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है अगर नहीं है तो  यहाँ से करे डाउनलोड:    
click here
२-autofill form plugin: ध्यान दे  इसे डाउनलोड firefox पर ही करे इस पोस्ट को firefox internet browser से ही ओपन करे 
अवधि लगभग ५ मिनट (आपके फार्म भरने के समय को हटा कर )
अब ध्यान से सभी स्टेप को ध्यान से देखे और पालन करे
स्टेप 1: auto fill form plugin को यहाँ से डाउनलोड करे  c
lick here


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Friday, September 6, 2013

200 स्वास्थ्य संविदा कर्मियों की नौकरी पर लटकी तलवार, चरमरा सकतीं हैं स्वास्थ्य सेवायें

FARRUKHABAD : जनपद में पहले से ही चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को अब और अधिक ग्रहण लगने जा रहा है। तकरीबन 200 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्तियां समाप्त हो रही हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग को मूलभूत सुविधायें प्रदान करने में काफी मसक्कत करनी पड़ सकती है।
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एसपीएमयू अमित कुमार बोस ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि 30 सितम्बर 2013 को संविदा में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की संविदा समाप्त की जानी है। जिसके चलते जनपद में 200 स्वास्थ्य कर्मचारी व चिकित्सक अपनी नौकरी से हाथ धोने की कगार पर आ गये हैं।
 

जिसमें 40 चिकित्सक 69 एनपीडब्लू, 11 स्टाफ नर्स, 21 एएनएम, 9 लैब टेक्नीशियन के अलावा डाटा एकाउंटेंट, लोडर आदि पदों पर काम कर रहे कर्मचारी प्रभावित होने जा रहे हैं। मिशन निर्देशक द्वारा जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि दिनांक 1 अप्रैल 2013 से 30 सितम्बर 2013 तक ही संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की सेवायें रहेंगीं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी राकेश कुमार ने मिशन निर्देशक के पत्र के आधार पर जनपद के लगभग सभी संविदा कर्मचारियों को नोटिस किये हैं।
जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा आर ओ पी में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए गत वित्तीय वर्ष 2012-13 में कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए स्वीकृतियां केवल 6 माह के लिए प्रदान की गयी हैं। 30 सितम्बर के पश्चात संविदा मानदेय भुगतान की कोई जिम्मेदारी विभाग की नहीं होगी।
विदित हो कि जनपद पहले से ही चिकित्सकों की भारी कमी से जूझ रहा है। चिकित्सकों के अभाव से जिला मुख्यालय पर स्थित लोहिया अस्पताल में मरीजों को पहले से ही बाहर के लिए रिफर किया जा रहा है। वर्षों से जनपद में चिकित्सकों की मांग चल रही है। काफी प्रयास के बाद भी चिकित्सकों के न मिलने से स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है और अब संविदा कर्मियों की नौकरी पर लटक रही तलवार को देखते हुए आगे खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इस सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मिशन निर्देशक द्वारा प्राप्त हुए आदेशों के आधार पर संविदा कर्मियों को नोटिस जारी किये गये हैं। अग्रिम आदेश तक 30 सितम्बर को संविदा समाप्त की जा रही है।
 
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

‘न सुधरे गुरुजन तो बंद हो जाएंगे सरकारी स्कूल’

बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि गुरुजन अब भी न सुधरे तो 20 साल बाद सरकारी स्कूल बंद हो जाएंगे क्योंकि शिक्षकों की पगार पर हर साल साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहा है और कोई सरकार इतना खर्च नहीं करेगी।
ram govind chaudhryसमाज में सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पहले जहां शिक्षकों का सम्मान होता था, वहीं आज उन्हें कोसा जा रहा है। वे हंसी के पात्र बन गए हैं। इसलिए उदासीनता और पैसे की ललक छोड़कर शिक्षा के प्रति ध्यान देना चाहिए।
वह रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर बेसिक व माध्यमिक शिक्षकों के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
  
रामगोविंद ने कहा, बेसिक शिक्षा मंत्री बनने के बाद से वह दुखी हैं। इसकी वजह शिक्षक हैं। नई आर्थिक नीति से शिक्षक पैसे के पीछे भाग रहा है। उन्होंने एक वाक्या सुनाते हुए कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर वह मार्निंग वॉक पर जाते हैं।
कुछ शिक्षक भी उन्हें घूमते मिले। शिक्षक इस दौरान केवल यही चर्चा करते दिखे कि डीए कितना बढ़ा, वेतनमान कितना होगा। शिक्षकों को कभी शिक्षण कार्य पर चर्चा करते नहीं सुना। इसलिए वह अपील करते हैं कि शिक्षक आज के दिन यह संकल्प लें कि वे बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएंगे। शिक्षकों को कम वेतन नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि केवल प्राइमरी शिक्षा ही खराब नहीं है, उच्च शिक्षा का भी बुरा हाल है। अभी हाल ही में टीईटी का रिजल्ट आया है। उच्च प्राइमरी की परीक्षा में मात्र 6 प्रतिशत और प्राइमरी की परीक्षा में 19 फीसदी ही पास हुए हैं।
शिक्षा की स्थिति दयनीय होगी तो देश भी दयनीय होगा। स्कूलों से योग्य बच्चे निकलें इस पर ध्यान देना होगा। राज्य सरकार शिक्षकों को चिंतामुक्त करने का प्रयास कर रही है, इसलिए उन्हें शिक्षण कार्य में जुटना चाहिए। शिक्षकों को घूस देकर पोस्टिंग की लालसा नहीं पालनी चाहिए। इसलिए शिक्षक स्कूल जाएं और बच्चों को मन लगाकर पढ़ाएं।
सम्मानित शिक्षक
बेसिक शिक्षक: रामपति वर्मा विक्रमजोत बस्ती, सखावत हुसैन सादात नवाबगंज बरेली, राज किशोर मिश्र लक्ष्मणपुर लालगंज प्रतापगढ़, रामेश्वर यादव सादात गाजीपुर, गायत्री यादव सोरांव इलाहाबाद, जहूर अहमद सहारनपुर, विनोद बाला सहारनपुर, राधेश्याम शर्मा मोहब्बतपुर मुरादाबाद, शशिकांत रामपुर छितौनी एटा, नरेंद्र प्रताप सिंह सादात गाजीपुर, कृष्णा देवी सदर महराजगंज, सूरजपाल सिंह देवबंद सहारनपुर, कुसुमलता शर्मा जलेसर एटा, गोमिद राम चैनपुर बरेली, राम प्यारे सरोज कौडिहार इलाहाबाद व डॉ. सुखराम सिंह सेंगर जादौपुर बढ़पुरा इटावा।
माध्यमिक शिक्षक: डा. रामचंद्र यादव मसकनवा गोंडा, धर्मराज चौधरी गिरधरपुर सिद्धार्थनगर, शमीम बानो पत्थरगली इलाहाबाद, तेजपाल सिंह गौतमबुद्धनगर, अविनाश केवट तमकुहीराज कुशीनगर, डा. राम सुरेश मिश्र बीकापुर फैजाबाद, ऊदल सिंह यादव विशुनगढ़ कन्नौज, श्यामपाल सिंह फर्रुखाबाद, डॉ. कमल नयन सिंह यादव सैदपुर गाजीपुर।
बंद कमरों में समारोह की क्या जरूरत
माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान जरूरी है, पर ऐसे कार्यक्रमों की क्या जरूरत। बंद कमरों में किसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ये कार्यक्रम जिलों और स्कूलों में आयोजित होने चाहिए।
शिक्षकों को भी चाहिए कि वे बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। हम बोलेंगे तो शिक्षक कहेंगे कि मंत्री होने के बाद बोल रहे हैं। इसलिए वह ऐसा काम करें कि किसी को बोलने का मौका न मिले।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

जूनियर स्कूल टीचर भर्ती-२०१३ ऑनलाइन सर्वे

सभी लोग जानने चाहते है की जूनियर स्कूल टीचर भर्ती-२०१३ में किस जिले कितना मेरिट जा सकती है आप सभी आवेदको के लिए ही युपिटेत पॉइंट के तत्वाधान में एक ऑनलाइन सर्वे की शुरुवात होने वाली है इस सर्वे में अत्यधिक संख्या में शामिल होकर एक बेहतर सर्वे रिपोर्ट प्राप्त करने में हमारा सहयोग करे | सर्वे आज से शुरू होकर दिनाक 30 सितम्बर तक चलेंगा और सर्वे रिपोर्ट अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह में ब्लॉग व् वैप साईट और फेसबुक ग्रुप पर पोस्ट कर दिया जायेंगा |धन्यवाद

CLICK ON BELOW LINK:-

सभी लोग जानने चाहते है की जूनियर स्कूल टीचर भर्ती-२०१३ में किस जिले कितना मेरिट जा सकती है आप सभी आवेदको के लिए ही युपिटेत पॉइंट के तत्वाधान में एक ऑनलाइन सर्वे की शुरुवात होने वाली है इस सर्वे में अत्यधिक संख्या में शामिल होकर एक बेहतर सर्वे रिपोर्ट प्राप्त करने में हमारा सहयोग करे | सर्वे आज से शुरू होकर दिनाक 30 सितम्बर तक चलेंगा और सर्वे रिपोर्ट अक्टूबर महीने के प्रथम सप्ताह में ब्लॉग व् वैप साईट और फेसबुक ग्रुप पर पोस्ट कर दिया जायेंगा |धन्यवाद
CLICK ON BELOW LINK:-
https://docs.google.com/forms/d/1Mo-eeMwzERaZJD8ewTQ82JYhFcHU5gxjtjJ4DMsmgCk/viewform




For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Thursday, September 5, 2013

UPTET : 72825 Primary Teacher Recruitment Cut-Off in Various Districts of UP



Mr Roofi Ahmed shared following cut-off ( Compiled by his Farrukhabad Friend) -
About Exactness and authenticity , I can't say

For authentic info, you may search local news paper, District websites , DIET notices





For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET: और फिर बढ़ गयी 72000 शिक्षक भर्ती मामले की अदालती तारीख

uptet उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया की अदालती कार्यवाही आगे बढ़ गयी है| अब अगली सुनवाई 13 सितम्बर को होगी| भर्ती के के मानकों को लेकर दाखिल अपीलों की सुनवाई पर मामला अटका हुआ है। शिक्षक भर्ती मामले में अदालत में की गयी अपीलों में चयन के लिए टीईटी के प्राप्तांक को आधार बनाए जैसे कई मुद्दे याचिकाओं में उठाए गए हैं।
  
चयन का मानक तय न होने के कारण अध्यापकों के खाली पदों को नहीं भरा जा सका है जिसके चलते प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा पाने का मूल अधिकार का पालन नहीं हो पा रहा है।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP-TET 2011 : 72825 Teacher Recruitment Matter UP बेरोजगारी का दर्द

UP-TET 2011 : 72825 Teacher Recruitment Matter UP

UP-TET 2011 : 72825 Teacher Recruitment Matter UP
As per some sources ,

New Date for hearing in Allahabad Highcourt is 13th Sept 2013
(Wait and watch for updates on Highcourt website about date and news papers information)



बेरोजगारी का दर्द


बेरोजगारी का आलम तो देखिये जनाब, हम कितना इसमें तड़प रहे है,
कल तो बस लिखते थे निबंध इस पर, आज खुद ही इस दौर से गुजर रहे है.

जुल्म तो देखिये बेरोजगारी का, हम कैसे कैसे ताने सह रहे है,
कब तक खाओगे बाप की कमाई, अब तो पडौसी भी हमसे कह. रहे है.

सपनो के जो बांधे थे पुल, वो भी ताश के पत्तो की तरह ढह रहे है,
उंचाइयो को छूने के थे जो अरमान, वो भी आंसुओ में बह रहे है.

मत पूछिए कोशिशो में क्या क्या दांव-पेंच नही भिड़ा रहे है,
फिर भी ये डिग्री और certificates हमको बेरोजगार कह कर चिढ़ा रहे है.

बेरोजगारी की इस महाबीमारी में, सभी तो रिश्ते तोड़ रहे है,
जिन्हें कहा करते थे हम अपना, वो भी हमसे मुंह मोड़ रहे है.

जो जिन्दगी लगा करती थी हसीं, उसी जिन्दगी से डर रहे है,
ये तो हम जानते है बेरोजगारी में, जिन्दगी जी रहे है या मर रहे है



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

6 माह बाद बीएड पास नहीं बन सकेंगे प्राथमिक शिक्षक

FARRUKHABAD : यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने प्राथमिक विद्यालयों में 72825 पदों के सम्बंध में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की है। अभ्यर्थियों के अनुसार एनसीटीई ने बीएड पास अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2014 तक शिक्षक बनने के लिए छूट दी है। इसके बाद कोई भी बीएड पास अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकेगा। 31 मार्च 2014 आने में अब मात्र 6 माह शेष रह जाने से अभ्यर्थियों में उथल पुथल की स्थिति बनती जा रह है।
tetटीईटी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांग की है कि वर्तमान में चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अति शीघ्र पूर्ण किया जाये। पुराने विज्ञापन के अनुसार टीईटी मैरिट के आधार पर ही भर्ती की जाये। एनसीटीई द्वारा प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए बीएड पास अभ्यर्थियां को मात्र 31 मार्च 2014 तक के लिए छूट दी जाती है। जिसके बाद कोई भी बीएड पास अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकेगा।
  
शिक्षक भर्ती बीते लगभग 22 महीने से उच्च न्यायालय में लंबित चल रही है, जिसमें सरकार की भूमिका उपेक्षापूर्ण एवं उदासीन रही है। जबकि 72825 पदों पर भर्ती के नाम पर सरकार ने बेरोजगार नौजवानों से लगभग 500 करोड़ रुपये वसूल लिये। इसके साथ ही टीईटी पास अभ्यर्थियों का मानसिक शोषण किया जा रहा है। टीईटी संघर्ष मोर्चा के अनुसार अब तक लगभग 117 टीईटी अभ्यर्थी आत्महत्या कर चुके हैं। दो दो बार आवेदन करने से टीईटी अभ्यर्थी हजारों रुपये के कर्जदार हो गये हैं। टीईटी अभ्यर्थियों का अब गुस्सा फूटता दिखायी दे रहा है। अभ्यर्थियों ने आने वाली 10 सितम्बर को प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
इस दौरान राकेश बाजपेयी, अनिल कश्यप, रवीन्द्र दिवाकर, कंचन, आलोक, संदीप आदि मौजूद रहे।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml