Thursday, September 5, 2013

UP-TET 2011 : 72825 Teacher Recruitment Matter UP बेरोजगारी का दर्द

UP-TET 2011 : 72825 Teacher Recruitment Matter UP

UP-TET 2011 : 72825 Teacher Recruitment Matter UP
As per some sources ,

New Date for hearing in Allahabad Highcourt is 13th Sept 2013
(Wait and watch for updates on Highcourt website about date and news papers information)



बेरोजगारी का दर्द


बेरोजगारी का आलम तो देखिये जनाब, हम कितना इसमें तड़प रहे है,
कल तो बस लिखते थे निबंध इस पर, आज खुद ही इस दौर से गुजर रहे है.

जुल्म तो देखिये बेरोजगारी का, हम कैसे कैसे ताने सह रहे है,
कब तक खाओगे बाप की कमाई, अब तो पडौसी भी हमसे कह. रहे है.

सपनो के जो बांधे थे पुल, वो भी ताश के पत्तो की तरह ढह रहे है,
उंचाइयो को छूने के थे जो अरमान, वो भी आंसुओ में बह रहे है.

मत पूछिए कोशिशो में क्या क्या दांव-पेंच नही भिड़ा रहे है,
फिर भी ये डिग्री और certificates हमको बेरोजगार कह कर चिढ़ा रहे है.

बेरोजगारी की इस महाबीमारी में, सभी तो रिश्ते तोड़ रहे है,
जिन्हें कहा करते थे हम अपना, वो भी हमसे मुंह मोड़ रहे है.

जो जिन्दगी लगा करती थी हसीं, उसी जिन्दगी से डर रहे है,
ये तो हम जानते है बेरोजगारी में, जिन्दगी जी रहे है या मर रहे है



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment