उत्तर
प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के खाली पदों
को भरने की प्रक्रिया की अदालती कार्यवाही आगे बढ़ गयी है| अब अगली सुनवाई
13 सितम्बर को होगी| भर्ती के के मानकों को लेकर दाखिल अपीलों की सुनवाई पर
मामला अटका हुआ है। शिक्षक भर्ती मामले में अदालत में की गयी अपीलों में
चयन के लिए टीईटी के प्राप्तांक को आधार बनाए जैसे कई मुद्दे याचिकाओं में
उठाए गए हैं।
चयन का मानक तय न होने के कारण अध्यापकों के खाली पदों को नहीं भरा जा सका है जिसके चलते प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा पाने का मूल अधिकार का पालन नहीं हो पा रहा है।
चयन का मानक तय न होने के कारण अध्यापकों के खाली पदों को नहीं भरा जा सका है जिसके चलते प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा पाने का मूल अधिकार का पालन नहीं हो पा रहा है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment