जागरण संवाददाता,
लखनऊ : बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने शिक्षामित्रों को जल्द ही
शिक्षक बनाए जाने का भरोसा दिया है। यह आश्वासन उन्होंने उत्तर प्रदेश
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मंडल को रविवार को दिया। प्रतिनिधि
मंडल ने प्रदेश के शिक्षामित्रों की मांगों को शिक्षामंत्री के समक्ष रखते
हुए उन्हें पूरा करने की मांग की। शिक्षामंत्री ने कहा कि शिक्षामित्र
व्यर्थ में परेशान न हों। सभी शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण पूरा कराकर
उन्हें शिक्षक के पद पर समायोजित कर दिया जाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष
गाजी इमाम आला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को बेसिक
शिक्षामंत्री से मिलने पहुंचा था। शिक्षामित्रों ने मानदेय में वृद्धि और
समायोजन में आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष के
मुताबिक शिक्षामंत्री ने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्याओं पर पहले से ही
विचार किया जा रहा है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml