लखनऊ। बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी से मुलाकात कर शिक्षक भर्ती में आयु सीमा बढ़ाकर 40 वर्ष किए जाने की मांग की है। ये बढ़ी हुई आयु सीमा परिषदीय भर्ती, एलटी ग्रेड, ग्राम्य विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा जूनियर हाई स्कू लों में क्लर्क और समूह घ की भर्तियों में लागू किए जाने की मांग उठाई गई। इस प्रतिनिधि मंडल में धर्मेंद्र सिंह, अशोक तिवारी, एसके निगम, विनय कुमार, राजेश यादव, मो.रईस समेत अन्य शामिल रहे।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment