मैनपुरी: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद तिवारी ने कहा
कि सरकार ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की सीधी भर्ती का
शासनादेश जारी किया है। ये शिक्षकों के हित में नहीं है। सरकार को चाहिए कि
वह पहले पदोन्नति करे, बाद में भर्ती।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
वह महासंघ द्वारा आयोजित संघ कार्यालय पर बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने विज्ञान और गणित के शिक्षकों की सीधी भर्ती करने
का फरमान जारी किया है, जो शिक्षकों के हित में नहीं है। सरकार ने यह आदेश
वापस न लिया तो महासंघ पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी। जिलाध्यक्ष
दिनेश पाल सिंह चौहान ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के
प्रति कतई सजग नहीं है। शिक्षकों के तमाम मामले लंबित चल रहे हैं तथा
सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की कई देय नहीं मिल पा रहे हैं।
इस मौके पर सुभाष यादव, कमल प्रताप भदौरिया, सुरेन्द्र सिंह, रामनाथ वर्मा,
नासिर अली, मनोज यादव, धर्मसिंह भदौरिया, अजय प्रताप सिंह, अभय, विजेन्द्र
सिंह चौहान, सुभाष बाबू, अनुज मिश्रा, अशोक कुमार, रघुराज सिंह, उदयप्रताप
सिंह यादव आदि मौजूद थे
News Sabhaar : Jagran (1.9.13)
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment