Thursday, August 22, 2013

UPTET : Upper Primary Teacher Recruitment Debate


आज कल बहुत से लोग भ्रामक बातें कर रहे हैं कि बी टी सी कोर्स प्राइमरी लेवल की जॉब के लिए होता है और
अपर प्राइमरी लेवल के लिए बी टी सी वाले कैसे एप्लाई कर सकते हैं ।

में उनको एन सी टी ई गाइड लाइन के बारे में बताना चाहती हूँ उसमें साफ़ साफ़ उल्लेख किया गया है की -

कक्षा ६ से ८ की पात्रता के लिए जो टी ई टी परीक्षा निर्धारित है -
स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस नाम से जाना जाता हो )


ध्यान दीजिए - स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस नाम से जाना जाता हो )

इसलिये बी टी सी धारी को उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के अपर प्राइमरी टीचर में एप्लाई करने की पात्रता मिली है बशर्ते वे सम्बंधित विषय में स्नातक हों

दूसरी जो बात चर्चा में चल रही है कि बी ए मैथ्स वालों ने तो टी ई टी आर्ट्स (अपर प्राइमरी ) वाली परीक्षा क्वालीफाई की होगी तो वे आर्ट्स केटेगरी में है या  फिर उन्होंने बी एड आर्ट्स वाला किया होगा

में आपको बताना चाहती हूँ कि मैथ्स सब्जेक्ट आर्ट्स व साइंस दोनों ही वर्गों में आता है ,
बी .एस सी मैथ्स में अन्य विषय साइंस के होते हैं और साइंस के विषय में प्रेक्टिकल समाहित रहते हैं , इसलिये बी .एस सी मैथ्स रेगुलर कोर्स में किया जाता है
और बी .ए मैथ्स सामान्यता प्राइवेट कोर्से की श्रेणी में आता है , क्यूंकि मैथ्स में प्रेक्टिकल नहीं होते इसलिये बी .ए मैथ्स को घर पर प्राइवेट माध्यम से भी किया जा सकता है

बी .ए मैथ्स को अपर प्राइमरी मेथ्स टीचर  में मोका दे कर नियमतः  सही ही किया गया है , क्योंकि इनका स्नातक में मुख्य विषय मैथ्स है ।

मेरे  ख्याल से शिक्षा विभाग ने स्नातक में मुख्य विषय साइंस / मैथ्स के आधार पर लोगो को एप्लाई करने का मोका दिया है

कल मेरी फेसबुक पर बी टेक धारी से चर्चा हो रही थी , उसमें वे कह रहे थे कि बी टेक  में उन्होंने भी साइंस व मैथ्स की पदाई की है पर उत्त्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने एप्लाई करने के लिए बी टेक वालों का उल्लेख नहीं किया है

मेरा सिर्फ उनको यह प्रश्न था कि बी .टेक कोर्स के दोरान शुरुआती वर्षों में वे सिविल , मेकेनिकल ,इलेक्ट्रिकल , कंप्यूटर , इकोनोमिक्स ,साइंस , मैथ्स इत्यादि बहुत से विषय पढते हैं लेकिन बी टेक की डिग्री उनको अपनी मुख्य स्ट्रीम में मिलती है और वे किसी एक
इंजीनियरिंग  विषय से इंजिनियर बन कर निकलते हैं ।
वे सभी विषयों से नोकरी के आवेदन कहाँ कर सकते हैं

प्राइमरी शिक्षक की नौकरी के लिए स्नातक + शिक्षा शास्त्र में डिग्री / डिप्लोमा  टेट (प्राइमरी )  आदि योग्यता होती है और उसमें
बी बी ए / बी सी ए /बी . टेक + शिक्षा शास्त्र में डिग्री / डिप्लोमा + टेट (प्राइमरी ) आदि के माध्यम से चयनित हो जाते हैं तो प्राइमरी शिक्षक नीति के अनुरूप ही है

प्रोफेशनल कोर्स के साथ एक बात और देखने को आती है की इन कोर्सेस में प्रवेश सामान्य डिग्री से आसान हो गया है और मेनेजमेंट कोलेज इन्टरनल एग्जाम में अपने छात्रों को खूब अच्छे मार्क्स देते हैं और सामान्यता ये 70 फीसदी से ऊपर होते हैं , जबकि वहीं सामान्य डिग्री से यूनिवर्सिटी कोलेज में फर्स्ट डिवीसन  लाना कठिन होता है
सामान्य डिग्री में सिर्फ एक यूनिवर्सिटी लेवल का एग्जाम होता है जबकि प्रोफेशनल डिग्री में 50 प्रतिशत मार्क्स इन्टरनल एग्जाम के होते हैं , परीक्षाओं में खूब ऑप्शन होते हैं कहीं तीन बार इन्टरनल एग्जाम का प्रावधान होता है जिसमें से दो बेस्ट परीक्षा जिसमें अभ्यर्थी अधिक मार्क्स ले आया वे काउंट होते हैं , कहीं 5 में से 3 बेस्ट एग्जाम का प्रावधान होता है

सब्जेक्ट में भी इलेक्टिवस (सामान्यत दो विषय अपनी मर्जी के चुनने की आजादी ) का सिस्टम  होता है जिसमें अभ्यर्थी अपनी मर्जी से विषयों को चुनकर पढाई कर सकता है

इंजीनियरिंग में मार्किंग सिस्टम भी बहुत अच्छा होता है , टोटल परसेंटेज की केलकुलेशन का आधार =
पहले साल का  20% + दुसरे साल का 40% + तीसरे साल का 60%  + चोथे साल का 100%

और चोथा साल प्रेक्टिकल से भरपूर होता है और साथ में मेन सब्जेक्ट होता है ,कुछ जगह अंतिम साल में इंडस्ट्री में ट्रेनिंग के मार्क्स भी होते हैं

ऐसी स्थति में इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी सामान्यत फर्स्ट डिवीसन / 70% परसेंट लिए हुए  मिलेंगे ।

प्रोफेशनल कोर्सेस इंडस्ट्रीयों को ध्यान में रख कर बनाये जाते हैं , हालाँकि अभी कुछ समय से मनेजमेंट / इंजीनियरिंग कोलेज अपने अभ्यर्थीयों को समुचित मात्रा में इंडस्ट्री में खपा  नहीं पा रहे हैं , बेरोजगारी अपने चरम पर है और कमोबेश यह स्थिति सभी जगह बन रही है ।

फिर भी हमारा देश कंप्यूटर सेवाओं में अच्छा कार्य कर रहा है और समूचे विश्व को अपनी सेवाएँ दे रहा है ।
आशा है  की हमारे प्रोफेशनल कोर्स धारी विश्व में देश को और आगे ले जायेंगे और प्रदेश सरकार आधारभूत सुविधाओं के साथ प्रोफेशनल कोर्स धारियों के रोजगार को बढाने में मदद करेगी ।

उत्तर प्रदेश के पास हालाँकि सामान निर्यात  के लिए  बंदरगाह नहीं है लेकिन आई टी सेवाओं के निर्यात
के लिए किसी बंदरगाह की आवश्यकता नहीं है और उत्तर प्रदेश के शहर भी बेगलोर , हेदराबाद , पूना , चेन्नई , मुंबई , गुडगाँव ,मोहाली  आदि की तर्ज पर समूचे विश्व को बेहतरीन सेवाएँ दे सकते हैं

***********************
एक तरफ बी . कोम में गणित विषय पड़ने वाले भी गणित विषय के अध्यापक में अपनी पात्रता बता रहे हैं (फेस बुक पर )

दुसरी तरफ एक अभ्यर्थी का कहना है की -
ग्रेजुएशन में जिस किसी डिग्री के साथ साइंस जुड़ा है मसलन - होम साइंस , पोलिटिकल साइंस , मनो  विज्ञानं आदि , वे लोग जूनियर - विज्ञानं शिक्षा के पात्र हो सकते हैं कोर्ट द्वारा 
Facebook se -
*************************
Rajaram Yadav
b a (home science), b a (political science), b a(economics), b a(social science),
b a(manovigyan), ya phir jinke subject me vigyan juda hai ya jinhone ganit ya vigyan likha hua koi bhi ek-do paper graduation me diya hai we jnr ki taiyaari kare,,court unko jaroor jnr ki vacancy me apply karane ka order dega.......
*************************************

ऐसे दावे बेहद हास्यास्पद हैं - बी एस सी के साइंस सब्जेक्ट और बी ए पोलिटिकल साइंस जैसे सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन स्तर पर जमीन आसमान का अंतर होता है दोनों का कोई मेल नहीं 

हर अभ्यर्थी अपने  हिसाब से प्रक्रिया की व्याख्या  कर रहा है 

We will wait and watch, In What way this recruitment happens.


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Tuesday, August 20, 2013

एनसीटीई ने डायट प्रवक्ताओं की शैक्षिकयोग्यता में परिवर्तन करते हुए 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर के अलावा बीएड में भी 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य कर दिया।

एनसीटीई ने डायट प्रवक्ताओं की शैक्षिकयोग्यता में परिवर्तन करते हुए 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर के अलावा बीएड में भी 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य कर दिया।
वहीं डायट प्रवक्ताओं का ग्रेड 4200 से बढ़ाकर 4800रुपये कर दिया गया। इन बदलावों को समाहित करते हुए बेसिक शिक्षाविभाग ने उप्र शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली, 2013 का प्रारूप तैयार किया है जिसे लोक सेवा आयोग ने स्वीकृति दे दी है। नियमावली के प्रारूप को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद डायट प्रवक्ताओं की भर्ती शुरू हो सकेगी

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET Urdu Teacher Recruitment : Apply Online from Today



UPTET Urdu Teacher  Recruitment : Apply Online from Today

Village Development Officer Recruitment Process will Start from 20 October 2013
Sub Inspector Recruitment Process - Running Requirement : Run 4.8 Km within 35 Minutes
News Sabhaar : Hindustan Paper (20.8.13)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UP Cleaner /Sweeper Recruitment Man Cancel सफाईकर्मियों की भर्ती होगी निरस्त!



 UP Cleaner /Sweeper Recruitment Man Cancel  सफाईकर्मियों की भर्ती होगी निरस्त!

Recruitment started during BSP Govt in UP, and now it may going to cancel


•चयन में शासनादेश के उल्लंघन से बढ़े आसार
•तीन माह पूर्व हुए 25 पदों के लिए इंटरव्यू



सुल्तानपुर। पंचायतराज विभाग में निशक्त सफाई कर्मियों के 25 पदों पर हुए साक्षात्कार के निरस्त होने के आसार हैं। करीब तीन माह पूर्व हुए इंटरव्यू
के बाद भर्ती प्रक्रिया में कई शिकायतें डीएम को मिली थीं। चयन में गाइडलाइन की अनदेखी की भी बात सामने आई है। हालांकि अंतिम निर्णय डीएम को लेना है

पंचायतराज विभाग में निशक्त सफाई कर्मियों के 25 पदों पर भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार पर खतरा मंडराने लगा है। भर्ती में कई अनियमितता बरते जाने की शिकायतें डीएम को मिली थीं।
सूत्रों की मानें तो बसपा सरकार के समय निकाले गए विज्ञापन के आधार पर करीब दो वर्ष बाद सपा शासन में पंचायतराज अधिकारी ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। भर्ती के लिए सपा शासन में आवेदन नहीं मांगे गए थे। सपा सरकार ने सफाई कर्मियों की भर्ती की उम्र पंाच वर्ष बढ़ा दी गई थी, लेकिन पंचायतराज विभाग में इसका पालन नहीं किया गया। पुराने आवेदन पर शुरू हुई भर्ती की प्रक्रिया में नए आवेदन नहीं लिए जाने से पांच वर्ष अधिक उम्र वाले पात्र आवेदन से वंचित रह गए। इसके अलावा भी कुछ शिकायतें डीएम को मिली थीं। इस पर डीएम ने करीब तीन माह पूर्व हुए साक्षात्कार के परिणाम को रोक दिया है। सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति में एक भी अल्पसंख्यक सदस्य के शामिल नहीं होने से चयन समिति पर ही सवाल उठे हैं। इन गड़बड़ियों को देखते हुए सफाई कर्मियों के 25 पदों की भर्ती के निरस्त होने की आशंका बढ़ गई है। नतीजे रोके जाने की एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने पुष्टि की है।

1800 ने किया था आवेदन
बसपा सरकार के समय पंचायतराज विभाग से निशक्त सफाई कर्मियों के लिए मांगे गए आवेदन में करीब 1800 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। उस दौरान भी अनियमितता की शिकायतों पर इस भर्ती पर रोक लग गई थी। सरकार बदलने पर तत्कालीन डीपीआरओ परवेज आलम ने बसपा सरकार में आए आवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों की छंटनी कर 475 को साक्षात्कार के लिए बुला लिया। 10 से 12 मई तक अभ्यर्थियों का टेस्ट व साक्षात्कार हुआ था। इनसेट-
डीएम करेंगी निर्णय
इस संबंध में जिला पंचायतराज अधिकारी हरिकेश बहादुर ने कहा कि परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। यदि नतीजे रोके नहीं गए होते तो अब तक घोषित हो जाते। निर्णय डीएम के स्तर पर है।


News Sabhaar : अमर उजाला (20.8.13)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Journalist Eligibility Test should also Start : Manish Tiwari


पत्रकारों के लिए भी हो मानक परीक्षा : सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी

Journalist Eligibility Test should also Start : Manish Tiwari

नई दिल्ली। वकीलों और डॉक्टरों की तरह ही पत्रकारों को भी अब अपने पेशे में उतरने के लिए एक मानक परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है। समाचारपत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ी इंडस्ट्री को पत्रकारों के लिए एक कॉमन परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा जा रहा है
प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष जस्टिस मार्केेडय काटजू पत्रकारिता के पेशे में आने वालों के लिए एक न्यूनतम योग्यता तय करने की सलाह दे चुके हैं और अब सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने उनके लिए एक प्रवेश परीक्षा शुरू करने का सुझाव दिया है
तिवारी ने कहा कि वकालत और मेडिकल परीक्षाओं की तरह ही न्यूज़ इंडस्ट्री में आने वाले पत्रकारों के लिए एक परीक्षा होनी चाहिए
न्यूज इंडस्ट्री को इस सलाह पर गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं सोचता हूं कि कोई पाठ्यक्रम तय करने और फिर इसका मानकीकरण करने के बजाय मीडिया इंडस्ट्री पत्रकारों की भर्ती के लिए कम से कम एक सामान्य परीक्षा तो ले ही। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के लिए कई अच्छे संस्थान हैं लेकिन मीडिया एजुकेशन के क्षेत्र में रातोंरात कमाई करने वाले लोग भी आ गए हैं। मेरा मानना है कि अलग-अलग पेशे से आने वाले लोग इस तरह की प्रवेश परीक्षा के विचार को नामंजूर नहीं करेंगे


News Sabhaar : Amar Ujala (20.8.,13)




For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

UPTET 2011 : टीईटी पास बेरोजगारों को छल रही सरकार

   
मऊ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक भीटी स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में हुई। इसमें जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार ने टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को छलने का काम किया है। दो वर्षो से 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती लंबित है परंतु इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। यही नहीं उक्त पदों का दुबारा विज्ञापन निकालकर बेरोजगार अभ्यर्थियों से सपा सरकार ने अपनी झोली तो भर ली लेकिन इन बेरोजगारों की सुधि आज तक नहीं ली। पुराने विज्ञापन को रद्द करने का कारण भी आज तक सरकार नहीं बता सकी है।

रणवीर सिंह, विजयेंद्र यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता राम विजय यादव और संचालन मोहम्मद अहमर ने किया। बैठक में बृजभान यादव, सौरभ कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सदानंद सिंह, आनन्द गुप्ता, आशुतोष, प्रवीण सिंह, पंकज राय, वरुण दूबे, दिनेश प्रजापति, अनुज कुमार आदि थे

News Sabhaar : Jagarn (20.8.13)


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Apply Online for Urdu Teacher Recruitment from Today (20 August 2013)


4280 उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 4280 उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। किसी भी जिले में आवेदन की छूट होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ई-चालान जमा किए जा सकेंगे। ई-चालान स्टेट बैंक से बनवाने होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। मेरिट 14 सितंबर को जारी होगी।
मेरिट में आने वालों के प्रमाण पत्रों का मिलान करने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर काउंसलिंग 23 सितंबर से शुरू होगी।
काउंसलिंग से 15 दिन तक लगातार नियुक्ति प्रक्रिया चलेगी। नियुक्ति देने से पहले मेडिकल कराया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों को 31 अक्तूबर तक तैनाती देने की योजना है।
ये होंगे पात्र
टीईटी पास दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त, डिप्लोमा इन टीचिंग करने वाले और मोअल्लिम-ए-उर्दू वाले पात्र होंगे। मोअल्लिम वालों ने यदि 11 अगस्त 1997 से पहले आबिद-ए-माहिर और आबिद-ए-कामिल कर रखा है, तो इसके अंक चयन प्रक्रिया में जोड़े जाएंगे। माहिर इंटर और कामिल स्नातक के बराबर माना गया है।

उम्र सीमा
उर्दू बीटीसी प्रशिक्षणार्थी व डिप्लोमा इन टीचिंग वाले 21 से 50 वर्ष तथा मोअल्लिम-ए-उर्दू 62 वर्ष की आयु से पहले तक आवेदन के लिए पात्र होंगे।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदकों से 500 रुपये तथा आरक्षित वर्ग से 200 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा। नि:शक्त मुफ्त आवेदन कर सकेंगे।
इस तरह बनेगी मेरिट
उर्दू सहायक अध्यापकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और प्रशिक्षण में मिले प्राप्तांकों के गुणांक को निकालते हुए मेरिट बनाई जाएगी। उदाहरण के लिए हाईस्कूल का 10 प्रतिशत, इंटर का 20, स्नातक का 40 प्रतिशत गुणांक माना जाएगा। उर्दू बीटीसी, डिप्लोमा इन टीचिंग और मोअल्लिम-ए-उर्दू के प्रशिक्षण में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले को 12 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी वाले को 6 और तृतीय श्रेणी को 3 प्रतिशत अंक देते हुए मेरिट बनाई जाएगी। चयन के लिए वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर वालों को पहले मौका दिया जाएगा
News Sabhaar : Amar Ujala (20.8.13)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Today UP Cabinet May Approved DIET Lecturers Niyamavali Draft

Today UP Cabinet May Approved DIET Lecturers Niyamavali Draft

Aaj Shayad UP Cabinet ne is Niyamavalee ke Praproop ko Anumati De Dee Hai -
Kal kee News Mein  Clear Ho Jayegaa ki DITE Lecturers ki Draft Niyamavlee Approve kee Gayee Hai Ki Nahin -लोक सेवा आयोग से अनुमोदित नियमावली पर अब कैबिनेट की मुहर लगवाने की तैयारी है। डायट में प्रवक्ताओं के 65 प्रतिशत खाली हैं।

********************************************
See old news -
डायट प्रवक्ताओं की भर्ती का रास्ता साफ

- लोक सेवा आयोग ने दी मंजूरी

जागरण ब्यूरो, लखनऊ : जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में लंबे समय से चल रहा एकेडमिक स्टाफ का सूखा जल्द ही समाप्त हो जाएगा। डायट में प्रवक्ताओं की सीधी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। डायट प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बनायी गई उप्र शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली, 2013 को लोक सेवा आयोग ने अनुमोदित कर दिया है। लोक सेवा आयोग से अनुमोदित नियमावली पर अब कैबिनेट की मुहर लगवाने की तैयारी है। डायट में प्रवक्ताओं के 65 प्रतिशत खाली हैं।

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की शैक्षिक योग्यता स्नातक व बीटीसी है। बीटीसी कोर्स संचालन के अलावा डायट के पास ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षक व प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण भी देते हैं। शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हर डायट में प्राचार्य व उप प्राचार्य के एक-एक, वरिष्ठ प्रवक्ता के छह, प्रवक्ता के 17 तथा कार्यानुभव शिक्षक, सांख्यिकीकार व तकनीकी सहायक के एक-एक पद स्वीकृत किये हैं। इसके अलावा सभी 70 डायट में सपोर्ट स्टाफ के कुल 1386 पद हैं।

प्रदेश के 47 डायट में नियमित तौर पर प्राचार्य तैनात नहीं हैं। इन पदों पर उप प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या वरिष्ठ प्रवक्ता को प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा डायट में उप प्राचार्य के 70 में से 54, वरिष्ठ प्रवक्ता के 420 में से 341 और प्रवक्ताओं के 1190 में से 773 पद खाली हैं। प्रवक्ताओं की कमी से जूझ रहे डायट अतिथि प्रवक्ता की वैकल्पिक व्यवस्था के सहारे संचालित हैं। करीब 400 अतिथि प्रवक्ताओं के बावजूद प्रवक्ताओं की कमी बरकरार है। डायट प्रवक्ताओं की भर्ती लंबे समय से इसलिए रुकी रही क्योंकि उनकी कोई सेवा नियमावली नहीं थी।

बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2010 में उप्र शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली तैयार भी की लेकिन इस बीच राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने डायट प्रवक्ताओं के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता और उनकी ग्रेड पे में बदलाव कर दिया।
 एनसीटीई ने डायट प्रवक्ताओं की शैक्षिक योग्यता में परिवर्तन करते हुए 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर के अलावा बीएड में भी 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य कर दिया। वहीं डायट प्रवक्ताओं का ग्रेड 4200 से बढ़ाकर 4800 रुपये कर दिया गया। इन बदलावों को समाहित करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने उप्र शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली, 2013 का प्रारूप तैयार किया है जिसे लोक सेवा आयोग ने स्वीकृति दे दी है। नियमावली के प्रारूप को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद डायट प्रवक्ताओं की भर्ती शुरू हो सकेगी



Above News Published in Jagran (13.7.13)
*************************

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml