Tuesday, August 20, 2013

UP Cleaner /Sweeper Recruitment Man Cancel सफाईकर्मियों की भर्ती होगी निरस्त!



 UP Cleaner /Sweeper Recruitment Man Cancel  सफाईकर्मियों की भर्ती होगी निरस्त!

Recruitment started during BSP Govt in UP, and now it may going to cancel


•चयन में शासनादेश के उल्लंघन से बढ़े आसार
•तीन माह पूर्व हुए 25 पदों के लिए इंटरव्यू



सुल्तानपुर। पंचायतराज विभाग में निशक्त सफाई कर्मियों के 25 पदों पर हुए साक्षात्कार के निरस्त होने के आसार हैं। करीब तीन माह पूर्व हुए इंटरव्यू
के बाद भर्ती प्रक्रिया में कई शिकायतें डीएम को मिली थीं। चयन में गाइडलाइन की अनदेखी की भी बात सामने आई है। हालांकि अंतिम निर्णय डीएम को लेना है

पंचायतराज विभाग में निशक्त सफाई कर्मियों के 25 पदों पर भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार पर खतरा मंडराने लगा है। भर्ती में कई अनियमितता बरते जाने की शिकायतें डीएम को मिली थीं।
सूत्रों की मानें तो बसपा सरकार के समय निकाले गए विज्ञापन के आधार पर करीब दो वर्ष बाद सपा शासन में पंचायतराज अधिकारी ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। भर्ती के लिए सपा शासन में आवेदन नहीं मांगे गए थे। सपा सरकार ने सफाई कर्मियों की भर्ती की उम्र पंाच वर्ष बढ़ा दी गई थी, लेकिन पंचायतराज विभाग में इसका पालन नहीं किया गया। पुराने आवेदन पर शुरू हुई भर्ती की प्रक्रिया में नए आवेदन नहीं लिए जाने से पांच वर्ष अधिक उम्र वाले पात्र आवेदन से वंचित रह गए। इसके अलावा भी कुछ शिकायतें डीएम को मिली थीं। इस पर डीएम ने करीब तीन माह पूर्व हुए साक्षात्कार के परिणाम को रोक दिया है। सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति में एक भी अल्पसंख्यक सदस्य के शामिल नहीं होने से चयन समिति पर ही सवाल उठे हैं। इन गड़बड़ियों को देखते हुए सफाई कर्मियों के 25 पदों की भर्ती के निरस्त होने की आशंका बढ़ गई है। नतीजे रोके जाने की एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने पुष्टि की है।

1800 ने किया था आवेदन
बसपा सरकार के समय पंचायतराज विभाग से निशक्त सफाई कर्मियों के लिए मांगे गए आवेदन में करीब 1800 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। उस दौरान भी अनियमितता की शिकायतों पर इस भर्ती पर रोक लग गई थी। सरकार बदलने पर तत्कालीन डीपीआरओ परवेज आलम ने बसपा सरकार में आए आवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों की छंटनी कर 475 को साक्षात्कार के लिए बुला लिया। 10 से 12 मई तक अभ्यर्थियों का टेस्ट व साक्षात्कार हुआ था। इनसेट-
डीएम करेंगी निर्णय
इस संबंध में जिला पंचायतराज अधिकारी हरिकेश बहादुर ने कहा कि परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। यदि नतीजे रोके नहीं गए होते तो अब तक घोषित हो जाते। निर्णय डीएम के स्तर पर है।


News Sabhaar : अमर उजाला (20.8.13)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment