Tuesday, August 20, 2013

UPTET 2011 : टीईटी पास बेरोजगारों को छल रही सरकार

   
मऊ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक भीटी स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में हुई। इसमें जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार ने टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को छलने का काम किया है। दो वर्षो से 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती लंबित है परंतु इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। यही नहीं उक्त पदों का दुबारा विज्ञापन निकालकर बेरोजगार अभ्यर्थियों से सपा सरकार ने अपनी झोली तो भर ली लेकिन इन बेरोजगारों की सुधि आज तक नहीं ली। पुराने विज्ञापन को रद्द करने का कारण भी आज तक सरकार नहीं बता सकी है।

रणवीर सिंह, विजयेंद्र यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता राम विजय यादव और संचालन मोहम्मद अहमर ने किया। बैठक में बृजभान यादव, सौरभ कुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सदानंद सिंह, आनन्द गुप्ता, आशुतोष, प्रवीण सिंह, पंकज राय, वरुण दूबे, दिनेश प्रजापति, अनुज कुमार आदि थे

News Sabhaar : Jagarn (20.8.13)


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment