Thursday, June 27, 2013

BTC : बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों की नौकरी का रास्ता साफ

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

बुलंदशहर : पिछले 19 सालों से प्रदेश के 10 जिलों के 1530 बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों की आजीविका पर मंडरा रहे संकट के बादल हट गए हैं। शासन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इनका द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण पूरा कराने उपरांत समायोजन के लिए भारत सरकार को पत्र भेजने को कहा है।
बुलंदशहर, हापुड़, एटा, फिरोजाबाद, मथुरा, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, मऊ और बलिया जिले के बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैं। हर बार जीतने के बावजूद शासन स्तर के कुछ अधिकारियों के कारण मामला अधूरा रह जाता था। गत 20 जून को उत्तर प्रदेश शासन शिक्षा अनुभाग-11 के प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक तथा बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि शासनादेश संख्या 1627/15-11-2004-1439(67)/98, 27 दिसंबर 2004 एवं संशोधित शासनादेश संख्या 311/15-11-2005-1439(67)/98, 22 अप्रैल 2005 तथा विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या सीसी 20696 सर्वोच्च न्यायालय के आदेश 17 दिसंबर 2009 एवं आदेश 26 मार्च 2010 के क्रम में शासन ने निर्णय लिया है कि वर्ष 1996 से पूर्व के बीटीसी पत्राचार प्रशिक्षण से संबंधित प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण पूरा कर चुके 1530 अभ्यर्थियों को द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण पूरा कराया जाए।
बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों के मामले में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार को लिखे पत्र में प्रशिक्षण उपरांत समायोजन हेतु भारत सरकार को तर्क संगत पत्र भेजने को कहा है। उक्त आदेशों से बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थियों की नौकरी में आने वाली दिक्कत का दूर होना तय हो गया है। अभ्यर्थियों के लिए संघर्ष करने वाले मान्यता प्राप्त टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष केसी आर्य ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को भेजे पत्र में प्रदेश के संबंधित डायटों को इस बाबत कार्रवाई शुरू करने के आदेश देने की मांग की है। बता दें कि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक बीटीसी पत्राचार अभ्यर्थी जिला बुलंदशहर में हैं, जिनकी संख्या 585 है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई शासनादेश नहीं आया है। शासनादेश देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है


News Source / Sabhaar : Jagran (26.6.13)

M. Ed Admission Dr. B. R. Ambedkar University Agra : फीस के फेर में एमएड की सीटें खाली


UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

 आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि से संबद्ध कॉलेजों में फीस के फेर में एमएड की सीटें खाली रह गई हैं। काउंसिलिंग के दो माह बाद भी सैकड़ों सीटें खाली हैं। निर्धारित फीस से अधिक वसूली के कारण काउंसिलिंग के जरिए कॉलेजों में प्रवेश लेने गये अभ्यर्थियों को सीटें छोड़नी पड़ीं। वहीं, प्रवेश के लिए कतार में खडे़ अभ्यर्थी दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार कर रहे हैं।
विवि से संबद्ध 15 कॉलेजों में एमएड की तकरीबन 470 सीटें हैं। फरवरी में एमएड सत्र 2012-13 के प्रवेश के लिए विवि के खंदारी परिसर में काउंसिलिंग हुई थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को कॉलेज आवंटित किये गये थे, इसके बावजूद भी एमएड कॉलेजों की तकरीबन सौ सीटें खाली रह गई हैं। इसके पीछे फीस वसूली का पेच सामने आ रहा है। कॉलेजों ने एमएड की फीस तकरीबन 68 हजार घोषित की थी, लेकिन इससे अधिक फीस वसूली जा रही है। सूत्रों की मानें, तो कॉलेजों द्वारा एक लाख से सवा लाख रुपये तक फीस ली जा रही है
आर्थिक रूप से कमजोर छात्र इतनी फीस भरने में असमर्थ हैं, जिसकी वजह से उन्हें प्रवेश लेने से वंचित होना पड़ा। अधिक फीस वसूली की आधा दर्जन शिकायतें छात्रों ने शासन से की हैं। जिस पर शासन ने विवि प्रशासन से जवाब मांगा है।
नहीं होगी दूसरी काउंसिलिंग
मार्च में ही एमएड के प्रवेश ले लिए गये थे, इसके बाद कॉलेजों में पढ़ाई भी शुरू करा दी गई है। जबकि कुछ कॉलेज सत्र शुरू करने से पहले सीट भरने का इंतजार कर रहे हैं। चार माह बाद भी विवि ने दूसरी काउंसिलिंग नहीं कराई है। सूत्रों की मानें, तो विवि प्रशासन दूसरी काउंसिलिंग कराने के पक्ष में नहीं है। वह प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों से ही खाली सीटें भरने का प्रयास करेगा।
अधिक फीस वसूली के कारण कई अभ्यर्थियों ने कॉलेज में प्रवेश नहीं लिए। इन मामलों की जांच की जा रही है।
प्रो. सुगम आनंद, समन्वयक एमएड काउंसिलिंग
News Source : Jagran (26.6.13)

Wednesday, June 26, 2013

Today News Paper News...


UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

731 अनुदेशक एक जुलाई को संभालेंगे कार्यभार

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

महकमे ने जारी की फाइनल सूची, डीएम करेंगी अनुमोदन
अमर उजाला ब्यूरो
पीलीभीत। जिले के अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया में पात्र आवेदकों को खुशखबरी की बात है। महकमे ने फाइनल सूची तैयार कर ली है। डीएम का अनुमोदन होने के बाद एक जुलाई को सभी 731 अनुदेशक जिले भर के जूनियर हाईस्कूलों में अपना कार्यभार संभाल लेंगे। इसकी पुष्टि बीएसए मनोज कुमार ने रविवार की देर शाम की।
बता दें कि जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासन ने प्रदेश भर में करीब 41 हजार अनुदेशकों की भर्ती निकाली थी। जिले में 825 पदों पर मानदेय के आधार पर कला, विज्ञान, गृह विज्ञान, व्यायाम अनुदेशकों की नियुक्ति होनी थी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तीन चरणों में काउंसिलिंग प्रक्रिया कराई गई थी। प्रथम और द्वितीय चरण की काउंसलिंग के बाद महकमे ने एनआईसी की वेबसाइट पर पात्र आवेदकों की सूची भी डाउन लोड कर दी थी। तीसरी चरण की काउंसलिंग भी किसी तरह से संपन्न हुई। 825 पदों के सापेक्ष तीन बार हुई काउंसलिंग में 731 आवेदकों की फाइनल सूची तैयार हो पाई। शनिवार को डायट प्राचार्य ने इस पर संस्तुति कर दी । डीएम के अनुमोदन के बाद ही सभी पात्र अनुदेशक एक जुलाई को विद्यालय में कार्यभार संभालेंगे। बीएसए मनोज कुमार ने बताया कि डायट प्राचार्य ने सूचियों पर हस्ताक्षर कर दिए है, फाइल अनुमोदन के लिए डीएम कार्यालय में जल्द से जल्द भेज दी जाएगी। एक जुलाई तक सभी अनुदेशक कार्यभार संभाल लेंगे।
94 पद अभी भी रह गए रिक्त
जिले में कुल 825 पदों पर अनुदेशकों की भर्ती होनी थी। इसके लिए जिले से हजारों लोगों ने आवेदन किया था। तीन चरणों में बुलाई काउंसलिंग और सत्यापन प्रक्रिया में 731 ही आवेदक चयनित हो पाए। इस मामले में बीएसए मनोज कुमार ने बताया कि जिले में 94 पद रिक्त रह गए हैं, इन पदों पर नियुक्ति के लिए शासन के निर्देश के अनुसार ही कार्य किया जाएगा।
बीएसए बोले : डायट प्राचार्य ने की संस्तुति

टीईटी आंसर शीट का दो बार होगा मूल्यांकन

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

लखनऊ/इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 27 एवं 28 जून को प्रदेश भर में अलग-अलग चार चरणों में होगी। 27 जून को पहली पाली में प्राथमिक स्तर एवं दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा होगी। 28 जून को पहली पाली में टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर एवं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा होगी। प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 872 परीक्षा केंद्रों पर टीईटी होगी और इसमें 7,65,634 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार खास बात यह होगी कि टीईटी आंसरशीट का दो बार मूल्यांकन कराया जाएगा, ताकि गड़बड़ी की कोई आशंका न रहे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भेज दिया है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से पहली बार आयोेजित परीक्षा के पहले दिन पहले दिन यानी 27 जून को प्राइमरी कक्षाओं के लिए टीईटी आयोजित की जाएगी। पहले दिन पहली पाली के लिए 175 केंद्र बनाए गए हैं और इसमें 100838 परीक्षार्थी बैठेंगे।

काउंसलिंग पूरी, खाली रह गईं बीएड की 43,231 सीटें

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

 

गोरखपुर (ब्यूरो)। तीन चरणों तक बीएड की ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद भी कॉलेजों में 43,231 सीटें खाली रह गई हैं। प्रदेश के 1105 कॉलेजों में 1,21,619 सीटों के लिए काउंसलिंग कराई गई थी। इन सीटों के सापेक्ष 1.90 लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 88104 ने काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2013 के राज्य समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दूबे ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया आठ से 25 जून तक चली। इस दौरान च्वायस लॉक करने वालों को 25 जून तक कॉलेज आवंटित कर दिया गया। ऐसे अभ्यर्थी 27 जून तक इलाहाबाद बैंक के किसी भी सीबीएस शाखा में अपना शुल्क जमा कर सकते हैं। 28 जून तक इनकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

 

Shiksha Mitra News UP : शिक्षा मित्रों ने विधान भवन घेरा, हंगामा, लाठीचार्ज


स्थायी नौकरी और समान वेतन की मांग को लेकर तीन घ्‍ांटे किया प्रदर्शन

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

लखनऊ। स्थायी नौकरी व विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत शिक्षा मित्र मंगलवार को राजधानी की सड़कों पर उतर आए। प्रदेश भर से जुटे शिक्षा मित्रों ने विधानभवन का घेराव किया। प्रदर्शन करीब तीन घंटे तक चला। इस बीच पुलिसकर्मियों और आंदोलनकारियों की बीच झड़प भी हुई। गिरफ्तारी का विरोध कर रहे शिक्षा मित्रों ने पथराव की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान भगदड़ मचने से करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं। उधर, पुलिस ने करीब 50 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें देर शाम पुलिस लाइन से रिहा कर दिया गया।आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही के नेतृत्व में प्रदेश भर के शिक्षा मित्रों की साइकिल यात्रा मंगलवार को राजधानी पहुंची। सुबह 11 बजे सैकड़ों शिक्षामित्र विधान भवन के मुख्य द्वार के सामने सड़क पर ही बैठ गए, जिससे यातायात प्रभावित होने लगा। दोपहर 12 बजे तक चारबाग-हजरतगंज मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क जाम की सूचना प्रशासन के आला अधिकारियों को मिली तो वे सकते में आ गए। आनन-फानन में एसपी पूर्वी राजेश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों का दस्ता शिक्षामित्रों से वार्ता करने पहुंचा। वार्ता के दौरान अधिकारियों की तल्ख टिप्पणी से शिक्षामित्र भड़क गए। इस बीच तपती धूप में अध्यक्ष जितेंद्र शाही की हालत बिगड़ गई, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अध्यक्ष के धरना स्थल से हटने के बाद पुलिस ने प्रदर्शन समाप्त करने को कहा, लेकिन आंदोलनकारी तैयार नहीं हुए। इस पर पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग करना शुरू किया।
वहीं सीओ दिनेश यादव का कहना है कि पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को वैन में ले जा रहे थे। कैपिटल चौराहे पर पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों ने वैन से कूदकर पुलिस प्रशासन पर पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। सीओ के मुताबिक संगठन के पदाधिकारियों व सीसीटीवी फुटेज में सामने आए लोगों पर पथराव व बलवा की धाराओं का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
छह प्रदर्शनकारी शिक्षामित्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने छह शिक्षा मित्र प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, शांति भंग करने, बवाल करने और जनता को परेशान करने के आरोप हैं। इनमें महेन्द्र प्रताप पुत्र राम तीर्थ मिर्जापुर, अवनीश पाठक पुत्र बीरेन्द्र पाठक बहराइच, रमेश कुमार पुत्र जगन्नाथ प्रसाद मिर्जापुर, बिमलेश पुत्र सीतला प्रसाद मिर्जापुर, ब्राह्मदेव त्रिपाठी पुत्र रमापति त्रिपाठी मिर्जापुर और अविनाश सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह मिर्जापुर शामिल हैं।

News Source / Sabhaar : अमर उजाला (26.6.13)

टीईटी परीक्षा ड्यूटी में लगाने वाले शिक्षकों की सूची सार्वजनिक करने के निर्देश




UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  



FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों अधिकारियों की टीईटी परीक्षा से सम्बंधित एक बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा ड्यूटी में लगाये जाने वाले शिक्षकों की सूची स्थानीय मीडिया को उपलब्ध कराकर सार्वजनिक किया जाये।
विदित हो कि 27 28 जून को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जनपद में 13 केन्द्रों पर होनी है। 13 केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों की देखरेख में परीक्षा सम्पन्न करायी जानी है। जिसके लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट 26 पर्यवेक्षकों को तैनात कर दिया गया है। केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा कक्ष में 30 से 40 परीक्षार्थी ही बैठाये जाये। इससे अधिक परीक्षार्थी किसी भी हालत में बैठाये जायें। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो दो परीक्षकों की ड्यूटी लगायी जाये। परीक्षकों की सूची प्रत्येक केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अभी से ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाये। जिन कालेजों के पास शिक्षकों की कमी है वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बतायें। जिससे समय से अन्य शिक्षकों की व्यवस्था की जाये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वह स्थानीय मीडिया को तैनात किये गये सभी शिक्षकों की सूची उपलब्ध करा दे। जिससे सभी के नाम सार्वजनिक किये जा सकें।