UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
गोरखपुर
(ब्यूरो)। तीन चरणों तक बीएड की ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद भी कॉलेजों में
43,231 सीटें खाली रह गई हैं। प्रदेश के 1105 कॉलेजों में 1,21,619 सीटों
के लिए काउंसलिंग कराई गई थी। इन सीटों के सापेक्ष 1.90 लाख रैंक तक के
अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इनमें से 88104 ने काउंसलिंग
प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
संयुक्त प्रवेश
परीक्षा बीएड-2013 के राज्य समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दूबे ने बताया कि
उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया आठ से 25 जून तक
चली। इस दौरान च्वायस लॉक करने वालों को 25 जून तक कॉलेज आवंटित कर दिया
गया। ऐसे अभ्यर्थी 27 जून तक इलाहाबाद बैंक के किसी भी सीबीएस शाखा में
अपना शुल्क जमा कर सकते हैं। 28 जून तक इनकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो
जाएगी।
No comments:
Post a Comment