UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
लखनऊ/इलाहाबाद
(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 27 एवं 28 जून
को प्रदेश भर में अलग-अलग चार चरणों में होगी। 27 जून को पहली पाली में
प्राथमिक स्तर एवं दूसरी पाली में प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा होगी। 28
जून को पहली पाली में टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर एवं दूसरी पाली में उच्च
प्राथमिक स्तर भाषा की परीक्षा होगी। प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा
केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 872 परीक्षा केंद्रों पर टीईटी होगी और
इसमें 7,65,634 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार खास बात यह होगी कि टीईटी
आंसरशीट का दो बार मूल्यांकन कराया जाएगा, ताकि गड़बड़ी की कोई आशंका न
रहे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में
प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश भेज दिया है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से पहली बार आयोेजित परीक्षा के पहले दिन
पहले दिन यानी 27 जून को प्राइमरी कक्षाओं के लिए टीईटी आयोजित की जाएगी।
पहले दिन पहली पाली के लिए 175 केंद्र बनाए गए हैं और इसमें 100838
परीक्षार्थी बैठेंगे।
No comments:
Post a Comment