Wednesday, June 26, 2013

731 अनुदेशक एक जुलाई को संभालेंगे कार्यभार

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

महकमे ने जारी की फाइनल सूची, डीएम करेंगी अनुमोदन
अमर उजाला ब्यूरो
पीलीभीत। जिले के अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया में पात्र आवेदकों को खुशखबरी की बात है। महकमे ने फाइनल सूची तैयार कर ली है। डीएम का अनुमोदन होने के बाद एक जुलाई को सभी 731 अनुदेशक जिले भर के जूनियर हाईस्कूलों में अपना कार्यभार संभाल लेंगे। इसकी पुष्टि बीएसए मनोज कुमार ने रविवार की देर शाम की।
बता दें कि जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शासन ने प्रदेश भर में करीब 41 हजार अनुदेशकों की भर्ती निकाली थी। जिले में 825 पदों पर मानदेय के आधार पर कला, विज्ञान, गृह विज्ञान, व्यायाम अनुदेशकों की नियुक्ति होनी थी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तीन चरणों में काउंसिलिंग प्रक्रिया कराई गई थी। प्रथम और द्वितीय चरण की काउंसलिंग के बाद महकमे ने एनआईसी की वेबसाइट पर पात्र आवेदकों की सूची भी डाउन लोड कर दी थी। तीसरी चरण की काउंसलिंग भी किसी तरह से संपन्न हुई। 825 पदों के सापेक्ष तीन बार हुई काउंसलिंग में 731 आवेदकों की फाइनल सूची तैयार हो पाई। शनिवार को डायट प्राचार्य ने इस पर संस्तुति कर दी । डीएम के अनुमोदन के बाद ही सभी पात्र अनुदेशक एक जुलाई को विद्यालय में कार्यभार संभालेंगे। बीएसए मनोज कुमार ने बताया कि डायट प्राचार्य ने सूचियों पर हस्ताक्षर कर दिए है, फाइल अनुमोदन के लिए डीएम कार्यालय में जल्द से जल्द भेज दी जाएगी। एक जुलाई तक सभी अनुदेशक कार्यभार संभाल लेंगे।
94 पद अभी भी रह गए रिक्त
जिले में कुल 825 पदों पर अनुदेशकों की भर्ती होनी थी। इसके लिए जिले से हजारों लोगों ने आवेदन किया था। तीन चरणों में बुलाई काउंसलिंग और सत्यापन प्रक्रिया में 731 ही आवेदक चयनित हो पाए। इस मामले में बीएसए मनोज कुमार ने बताया कि जिले में 94 पद रिक्त रह गए हैं, इन पदों पर नियुक्ति के लिए शासन के निर्देश के अनुसार ही कार्य किया जाएगा।
बीएसए बोले : डायट प्राचार्य ने की संस्तुति

No comments:

Post a Comment