Thursday, February 5, 2015

UPTET 72825 CASE NEWS from Social Media: आप लोग ऐसे लुटेरो से सावधान रहे



UPTET 72825 CASE NEWS: 
आप लोग ऐसे लुटेरो से सावधान रहे

साथियों,बहुत दिनों से चुप था,आजकल लुटेरो की फ़ौज सक्रीय हो गयी है पहले तो ये सरकार ने हम सब को मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर बनाया अब कुछ लुटरे अभी भी लुटने के चक्कर में है------

मै किसी का नाम नही लेना चाहता फिर भी आप लोग ऐसे लुटेरो से सावधान रहे,एक लुटेरा जो सीडी आन लाईन कराने के नाम पर लाखो रुपया लुट लिया है सिर्फ इम्प्लीमेंट करने के बाद एक वकील भी नही खड़ा किया अब लो मेरिट वालो को फिर से लुटने सुरु कर दिया है.
दूसरा लुटेरा उससे भी खतरनाक है आज तक पी आई एल के नाम पर लाखो रुपया डकार गया उसका भी कोई भी वकील किसी भी तारीख को नही था ये बाते आप एकेडमिक या टेट मोर्चा के जो सदस्य कोर्ट में थे उनसे पूछ लेना फिर भी ओ बेसरमी की सारी हदे पार कर दिया कहता है की मैंने ९७/१०५ तक का आदेश कराया जबकिउसका वकील तक कोर्ट में नही था,
१७ दिसंबर को एनसीटीई के ना होने के कारण ही आज टेट मेरिट पर नियुक्ति पत्र मिल रहा है,लेकिन २५ फ़रवरी से बहस वही से सुरु होगी जहा १६ दिसंबर को समाप्त हुआ था,एन सी टी ई के कोर्ट में अपना पक्ष रखते ही ये टेट रूपी दानव का अंत होना निश्चित हो जाएगा,अगर हाईकोर्ट में २५ से पहले बहस हो गयी तो उसी दिन टेट मेरिट का राम नाम सत्य होना निश्चित है.
दोस्तों अपनी एकेडमिक टीम पर विस्वास करते हुए सिर्फ २५ फ़रवरी को इन्तजार करे और एकेडमिक की विजय की प्रार्थना करे क्युकी १७ दिसंबर से लेके आज तक एकेडमिक के पक्ष में बहुत से आई ए जुड़ गया है.जिस पर बहस जरुर होगी.जय एकेडमिक



"JOBAYO" - JOBS, RECRUITMENT, RESULT, APPOINTMENT , BREAKING NEWS. UPTET , CTET, JEE-BED,BTC, UPTET, CTET, NTT , JEE-BED, BTC, UGC-NET, SHIKSHA-MITRA , UP BOARD, CBSE , टीईटी शिक्षक भर्ती , UP BASIC SHIKSHA PARISHAD , KGBV, UPSESSB, UPMSP, SSC, BANKING, RAILWAYS, UP POLYTECHNIC, JEE, UTTAR PRADESH - http://jobayo.blogspot.com

No comments:

Post a Comment