UPTET 72825 CASE NEWS:
सुप्रीम कोर्ट का अन्तरिम आदेश फ़िर पलटेगा और अन्तिम निर्णय अन्तरिम आदेश से बिल्कुल विपरीत होगा
शुभ प्रभात दोस्तों कल हड़ताल के कारण साधना मिश्रा की याचिका पे सुनवायी नहीँ हो सकी हड़ताल जैसे ही खत्म होगी फ़िर से डेट लगवाया जायेगा
दोस्तों सुप्रीम कोर्ट का अन्तरिम आदेश फ़िर पलटेगा और अन्तिम निर्णय अन्तरिम आदेश से बिल्कुल विपरीत होगा
एक बात और स्पस्ट कर दूँ 72825 पद से एक भी पद नहीँ बढ़ाया जायेगा इसलिये अकेडमिक समर्थक 3लाख पे ध्यान ना देकर सिर्फ नये विज्ञापन के लिये लड़े
31 जनवरी बीत चुका हैं सरकार कोर्ट अवमानना के दायरे में आ चुकी हैं
1-जो लोग 3 लाख कि बात करते है 3लाख पद पे भर्ती कराने कि बात करते हैं वे लोग लोगो को कितना मूर्ख बना रहे हैं और लोग मूर्ख बन भी रहे हैं अब सोचने वाली बात हैं 97/105 का ऑर्डर हो चुका हैं उसके लिये कोई ऑर्डर भी नही करवाना हैं बस उसका पालन करवाना हैं लेकिन ये लोग ये नही करेंगे क्योंकि इनकी हालत उस कुत्ते जैसी हैं जो आधी रोटी को छोड़ कर पूरे रोटी के लिये जाता हैं और बदले में उसे क्या मिलता हैं ये तो सभी लोग जानते हैं
जैसा की सभी जानते हैं 97/105 वाले ऑर्डर का पालन हो ऐसा तो हिमांशु राणा शशांक सिंह सोलंकी भी नहीँ चाहते होंगे क्योंकि अगर 97/105 तक ही भर्ती हुई तो भी इनका नहीँ होगा इसलिये ये 97/105 तक के लिये नहीँ लड़ेंगे ये सिर्फ मूर्ख बनाने के लिये लड़ेंगे क्योंकि 97/105 का हो ना हो इनसे इन्हे कोई मतलब नहि हैं
ठाकुर ग्रूप तो इससे भी बड़ा महान ये ग्रूप हमेसा उस काम का स्रेय लेता हैं जो उसने आज तक कभी किया नहीँ
राणा ठाकुर ग्रूप में कुछ लोग एकता कराना चाहते हैं और ये ग्रूप एक क्यों नहीँ हो रहा हैं इसकी कहानी भी बड़ी फिल्मी हैं ठाकुर ग्रूप पहले 97/105 वालो को लूटना चाहता हैं और उस ग्रूप में राणा सोलंकी फिट नहीँ बैठ पा रहे हैं क्योंकि एक का 103 और एक का 99 हैं इसलिये ये लोग कभी एक नहीँ हो पायेंगे
राणा 103 पे और सोलंकी 99 पे टेट मेरिट के सबसे कट्टर समर्थक रहे हैं ये हमेसा टेट मेरिट के लिये लड़े और भर्ती से बाहर हो गये अब ये 97/105 की लड़ाई केवल इस लिये नहीँ लड़ रहे हैं की अगर 97/105 का पालन हुआ तो भी इनका नहीँ होगा इनका acd भी 55/57 हैं
मेरठ जिले के मुकेश शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में चयन से पॉइंट . 67 के कारण भर्ती से बाहर हो रहे थे वो कोर्ट चले गये पूरे दो शाल उन्होने हाइ कोर्ट में केस लड़ा हाइ कोर्ट ने मुकेश शर्मा जी जॉब देने को कहाँ लेकिन सरकार ने एक हलफनामा कोर्ट में दिया की उसने जितने पदों का विज्ञापन निकाला था वो भरी जा चूँकि हैं इसलिये वो मुकेश शर्मा को जॉब नहि दे सकती उसके बाद हाइ कोर्ट ने अपने उस आदेश को खुद रद्ध कर दिया
वही हाल सुप्रीम कोर्ट में भी होगा सरकार एक हलफनामा देंगी उसने 72825 पदों को भर दिया हैं और जो भी अध्यापकों की कमी हैं उसके लिये नया विज्ञापन लाकर भर्ती करेगी उसके बाद कोई कुछ नहि कर पायेगा और जो 3लाख की बात करते हैं उनका अकेडमिक मेरिट इतना खराब हैं की डेढ़ लाख लोगो की भर्ती अकेडमिक मेरिट से कर दि जाये तब भी उनका नहि होगा इसलिये जिन लोगो का चयन अब तक की टेट मेरिट से नहि हुआ हैं और उनका अकेडमिक मेरिट ठीक हैं वो अकेडमिक टीम का साथ दे क्योंकि अभी अन्तिम निर्णय आना बाकी हैं अगर हम सब संगठित रहे तो आप लोगो को वो ख़ुशी ज़रूर मिलेगी जो 16 दिसम्बर को मिली थी और इसबार हम लोगो जीत के बीच कोई अन्तरिम आदेश नहि आयेगा इसलिये कोसिश जारी रहेगी क्योंकि मुझे और मेरी टीम को पूरा विश्वास हैं कोसिश करने वालो की कभी हार नहि होती
By: यादव कपिल देव
No comments:
Post a Comment