Saturday, January 10, 2015

UPTET Government Job e-News: काउंसिलिंग में देरी पर डायट में घंटों हंगामा


जागरण संवाददाता, एटा: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरचंदपुर कलां पर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में देरी होने की स्थिति में दो घंटे से अधिक समय तक हंगामा काटा। निर्धारित समय पर पहुंचे अभ्यर्थियों को जब डायट में काउंसिलिंग को लेकर कोई भी तैयारी नहीं दिखी तो उनका आक्रोश भड़क गया। हंगामा होने के बाद हरकत में आए डायट प्रशासन ने दोपहर बाद प्रक्रिया शुरू की, तब अभ्यर्थी शांत हुए।

72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की की जा रही भर्ती के अंतर्गत चतुर्थ काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू होनी थी। जारी की गई सूचना के अनुरूप 10 बजे का समय पुरुष अभ्यर्थियों के लिए पहले दिन तय था। 

कड़ाके की ठंड के बावजूद डायट पर जनपद व दूसरे जिलों के अभ्यर्थी भी अपनी काउंसिलिंग कराने के लिए यहां 10 बजे से पहले ही जमा हो गए। पहले तो वह डायट पर काउंसिलिंग की शुरूआत होने का इंतजार करते रहे, लेकिन 11 बजे तक जब वहां प्राचार्य सहित अन्य काउंसिलिंग के जिम्मेदार प्रवक्ता और शिक्षक नहीं पहुंचे तो उनका आक्रोश भड़क उठा। इस दौरान उन्होंने विरोध जताते हुए नारेबाजी कर हंगामा काटना शुरू कर दिया। पहले ही दिन काउंसिलिंग में अव्यवस्थाओं को देख अभ्यर्थियों का पारा चढ़ गया। डायट के अलग-अलग कक्षों में एटा और कासगंज के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग को लेकर पहले से कोई इंतजाम नहीं थे। जब हंगामे की जानकारी काउंसिलिंग के जिम्मेदारों को हुई तो दोपहर 12 बजे के बाद स्टाफ भी मौजूद हो गया। आनन-फानन में काउंसिलिंग शुरू करने की व्यवस्थाएं जुटाई गई और फिर 1 बजे से काउंसिलिंग शुरू हुई, तब कहीं अभ्यर्थी शांत हुए।

इस दौरान काउंसिलिंग कराने आए मुनेन्द्र पाल, सुखवीर, सतेन्द्र, मुन्नालाल आदि का कहना था कि जब अभ्यर्थियों को 10 बजे का समय उपस्थिति के लिए दिया गया तो डायट स्टाफ को पहले से ही मौजूद रहकर व्यवस्थाएं जुटानी चाहिए थीं। दूसरे जिलों के मनोज, प्रदीप सिंह का कहना था कि समय से काउंसिलिंग निपट जाती तो वह दूर क्षेत्रों में अपने घर समय से पहुंच जाते। इसी तरह का आक्रोश काउंसिलिंग में दूरी को लेकर अन्य अभ्यर्थियों में भी था। पूर्व में भी काउंसिलिंग के दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर डायट पर हंगामा हो चुका है। उधर डायट प्राचार्य अवकाश पर बताए गए, जिनसे संपर्क नहीं हो सका। अभी काउंसिलिंग आगामी तीन दिनों तक और चलेगी।


Publish Date:Fri, 09 Jan 2015 07:42 PM (IST) | Updated Date:Fri, 09 Jan 2015 07:42 PM (IST)

No comments:

Post a Comment