72,825 शिक्षक भर्ती: अंतिम मौके के लिए काउंसलिंग शुरू
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले तीन दिन सामान्य पुरुष व आरक्षित पुरुषों के खाली पदों के लिए काउंसलिंग हुई।
सीतापुर में करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के पहुंचने की सूचना है। कई जिलों के डायट प्राचार्यों ने दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को यह कहकर वापस कर दिया कि उनके यहां जगह खाली नहीं हैं। इसको लेकर कई जगह झड़पें भी हुईं।
एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जहां भी पद खाली हैं वहां काउंसलिंग कराई जाए। काउंसलिंग से किसी भी अभ्यर्थी को वापस न लौटाया जाए। 12 जनवरी से 14 जनवरी तक सामान्य महिला व आरक्षित महिला के पदों की काउंसलिंग होगी।
भर चुके हैं 59,070 पद
चौथी काउंसलिंग 9 से 14 जनवरी तक चलेगी। इसके तुरंत बाद पात्रों को प्रशिक्षु शिक्षक का नियुक्ति पत्र देते हुए जॉइनिंग शुरू करा दी जाएगी।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसलिंग शुरू होने से पहले तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए जारी मेरिट व रिक्त पदों का ब्यौरा को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
इसके मुताबिक 59,070 भरे और 13,755 पद रिक्त बताए गए हैं। जिससे अभ्यर्थी देखकर यह पता लगा सकते हैं कि कहां कितने अंक वालों को शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो रही है। इसमें 9 से 11 जनवरी तक सामान्य व आरक्षित वर्ग के पुरुष तथा 12 से 14 जनवरी तक सामान्य महिला और आरक्षित वर्ग की महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी।
एससीईआरटी ने बृहस्पतिवार को स्थिति और साफ कर दी है। वेबसाइट पर यह स्थिति स्पष्ट कर दी गई है कि तीसरे चरण की काउंसलिंग में किस जिले का कितनी मेरिट गई थी और कितने पद रिक्त हैं। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि पदों की संख्या थोड़ी बहुत घट-बढ़ सकती है।
एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए ऐसा किया गया है। इसे देखकर वह पता लगा सकते हैं कि उन्हें किस जिले में शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है।
अमर उजाला, लखनऊ
No comments:
Post a Comment