Saturday, January 10, 2015

UPTET Government Job e-News: नेट पर सही जानकारी नहीं, परेशान टीईटी अभ्यर्थी


मैनपुरी, भोगांव : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों में जुटे युवाओं को फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए कुछ दिनों इंतजार करना पड़ेगा। विभाग द्वारा अब तक ऑनलाइन फॉर्म के संबंध में कोई लिंक इंटरनेट पर न डाले जाने से असमंजस की स्थिति बनती जा रही है। पहले 8 जनवरी से फॉर्म का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होना था। नई तिथि के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा फिलहाल कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 कराए जाने के लिए विगत दिनों समाचार पत्रों में अधिसूचना जारी की गई थी। इस अधिसूचना में उल्लेखित कार्यक्रम के मुताबिक 8 जनवरी ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण शुरू होना था और यह प्रक्रिया 15 जनवरी तक पूर्ण की जानी थी। 

रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क अदा करने के लिए ई-चालान 15 जनवरी तक ही जमा करना था और उसके बाद परीक्षा के लिए 12 और 13 फरवरी की तिथियां प्रस्तावित की गई थीं। 8 जनवरी से लेकर अब तक विभाग की वेबसाइट पर शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। टीईटी को लेकर तैयारियों में जुटे युवाओं ने इस संबंध में सही जानकारी जुटाने के लिए तमाम प्रयास किए हैं। लेकिन फिलहाल ऑनलाइन फॉर्म पंजीकरण का आगाज भी नहीं हो पाया है। 

पहले समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी जुटाकर अधिकांश युवा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियों के सिलसिले में कोचिंग सेंटरों पर जुटना शुरू हो गए थे। लेकिन एक बार फिर परीक्षा के संबंध में कोई सकारात्मक खबर न मिलने से संबंधित लोग नई तिथियों के इंतजार में हैं। टीईटी के संबंध में विस्तृत जानकारी को जुटाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी हर रोज इंटरनेट पर बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाल रहे हैं। लेकिन शुक्रवार देर शाम तक इस बावत कोई लिंक अपलोड नहीं किया गया था।


Publish Date:Fri, 09 Jan 2015 07:52 PM (IST) | Updated Date:Fri, 09 Jan 2015 07:52 PM (IST)

No comments:

Post a Comment