Saturday, January 10, 2015

चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग में कम मेरिट वालों का हुजूम


मैनपुरी, भोगांव :प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में कम मेरिट वाले आवेदकों को चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग में मौका मिलते ही प्रक्रिया के पहले दिन आवेदकों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रदेश के विभिन्न जनपदों के आवेदकों ने डायट पर पहुंचकर शिक्षक बनने की चाहत में काउंसिलिंग कराई। पूरे दिन चली कवायद के दौरान 132 आवेदकों ने प्रक्रिया को पूर्ण कर फाइलों को जमा कर दिया।

तीन साल से लंबित चल रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया के आवेदकों को जल्द नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए शासन ने पिछले दिनों तेजी दिखाई थी और हरहाल में 19 जुलाई तक नियुक्ति पत्र जारी करने का फरमान जारी किया था। नियुक्ति पत्र देने से पहले चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग का कट ऑफ और कार्यक्रम जारी किया गया था। चतुर्थ चरण की काउंसिलिंग के शुरुआती तीन दिनों 9, 10, 11 जनवरी को सभी श्रेणियों के पुरुष आवेदकों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग प्रक्रिया के पहले दिन शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर आवेदकों का पूरे दिन हुजूम लगा रहा। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पहुंचकर आवेदकों ने चयन समिति के समक्ष अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों, आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों व काउंसिलिंग प्रपत्र को भरकर दो सेट बनाकर फाइलों को जमा कर प्रक्रिया को पूर्ण किया। 

प्राचार्य आरएस बघेल के नेतृत्व में चयन समिति के सदस्यों के साथ-साथ उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत आदि ने अभिलेखों का गहनता से मिलान किया। पूरे दिन चली कवायद के बाद कुल 132 पुरुष आवेदकों ने काउंसिलिंग कराई। 

शनिवार को दूसरे दिन भी पुरुष आवेदकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। चौथे चरण की काउंसिलिंग में हाईमेरिट के आवेदकों के पहुंचने से पहले तीन चरण में अपना स्थान सुनिश्चित मानकर चल रहे कई आवेदकों को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि शुरुआती तीन दिनों के बाद अगले तीन दिन समस्त श्रेणी की महिला आवेदकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी।


Sourc: Publish Date:Fri, 09 Jan 2015 07:56 PM (IST) | Updated Date:Fri, 09 Jan 2015 07:56 PM (IST)

No comments:

Post a Comment