लखनऊ। सर्व शिक्षा अभियान की संविदा नियुक्तियों में घोटाले के मामले में गुरुवार को वजीरगंज कोतवाली में तहरीर भेज दी गई है। बुधवार को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अशोक कुमार सिंह ने शिक्षा भवन का निरीक्ष्ाण किया था, इस दौरान सर्व शिक्षा अभियान की संविदा नियुक्तियों में घोटाला उजागर हुआ था। इस पर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सहायक लेखाकार एसपी सिंह के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने एसएसपी, डीएम और एडीबेसिक को भी निर्देश की कॉपी रिसीव कराई थी। गुुरुवार को इस मामले में वजीरगंज थाने में तहरीर दी गई।
विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अशोक कुमार सिंह ने बुधवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब शिक्षा भवन स्थित बेसिक शिक्षा के कार्यालय में औचक निरीक्षण किया था। इसके बाद उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान की संविदा नियुक्तियों की फाइलें जांचीं। उन्होंने पाया कि जिला समन्वयक मीनू तिवारी, ईएमआईएस के इंचार्ज हरि प्रसाद विश्वकर्मा और जिला समन्वयक वैकल्पिक शिक्षा रुचि शर्मा को बिना कांट्रेक्ट के ही मानदेय भुगतान किया जा रहा है। विशेष सचिव की जांच में 2,45,144 रुपये का फर्जी भुगतान निकाला गया था। एसएसपी को रिसीव कराया गया शिकायती पत्र वजीरगंज कोतवाली भेज दिया गया है। एसओ वजीरगंज ने बताया कि शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
बीएसए के निलंबन की संस्तुति
बुधवार रात विशेष सचिव रात 10 बजे तक शिक्षा भवन में बैठे रहे, जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ महोत्सव में ड्यूटी की बात कहकर दोपहर में ही निकल गए थे। रात में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुलाने के लिए विशेष सचिव ने कई बार फोन कराया। इसके बावजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नहीं आए। इसलिए विशेष सचिव की ओर से इस जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निलंबन की संस्तुति की जा रही है।
बीएसए का दावा नहीं हुआ घोटाला
विशेष सचिव की शिकायत के बाद मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी कार्यालय में किसी प्रकार के घोटाले की बात से इन्कार करते हैं। बीएसए के अनुसार सभी संविदा नियुक्तियों की पूर्व अनुमति प्राप्त की गई है। ऐसे में किसी प्रकार के घोटाले की बात सरासर गलत है। सभी नियुक्तियों की फाइलें व अनुमति कार्यालय में उपलब्ध है। जांच कराई जाए मामला साफ हो जाएगा।
- विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग की शिकायत पर वजीरगंज थाने में भेजीगई तहरीर
- एसएसपी ने दिए जांच के निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो
No comments:
Post a Comment