Friday, November 28, 2014

25 दिसंबर से 25 जनवरी के बीच यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं

लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 दिसंबर से 25 जनवरी के बीच पूरी कराई जाएंगी। बोर्ड सचिव प्रभा त्रिपाठी ने बताया कि 10 दिसंबर तक सभी क्षेत्रीय केन्द्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा के बारे में जानकारी भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से बोर्ड परीक्षा 19 फरवरी से कराने का फैसला किया गया है। सचिव ने बताया कि उम्मीद है कि एक दिसंबर तक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
रिटायर्ड शिक्षक बनेंगे परीक्षक

राजकीय और अनुदानित माध्यमिक, डिग्री, तकनीकी संस्थानों से सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक भी यूपी बोर्ड में इस साल प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षक बन सकेंगे। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से निर्धारित फॉर्म पर अपना ब्यौरा देना होगा। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक पीसी यादव ने आदेश जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए परीक्षक की नियुक्ति माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय से की जाती है। 

शिक्षकों की कमी देखते हुए माध्यमिक और डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों को भी परीक्षक बनाया जा रहा है। परीक्षक बनने के लिए केवल राजकीय और सहायता प्राप्त संस्थानों के शिक्षक ही पात्र हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीसी यादव के आदेश के अनुसार राजधानी के ऐसे शिक्षक, जो सरकारी या अनुदानित कॉलेज से रिटायर हो चुके हैं, परीक्षक बनने के लिए ब्यौरा दे सकते हैं। इनके नाम बोर्ड को भेज दिए जाएंगे, जहां से इनकी तैनाती परीक्षक के रूप में की जाएगी।

No comments:

Post a Comment