लखनऊ। सिपाही भर्ती परीक्षा की मुख्य लिखित परीक्षा 14 दिसंबर को होगी। परीक्षा सभी रेंज मुख्यालयों के साथ गाजियाबाद और नोएडा में आयोजित की जाएगी। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अफसरों का कहना है कि इस मुख्य लिखित परीक्षा में तीन लाख 51 हजार से अधिक अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। लखनऊ, वाराणसी, गोंडा, गोरखपुर, फैजाबाद, झांसी, कानपुर नगर, मेरठ, सहारनपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, बांदा और बस्ती के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अर्ह अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक से भेजे जा रहे हैं। बताया कि यह प्रवेश पत्र प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर सात दिसंबर से लोड कर दिए जाएंगे। जिन्हें प्रवेश पत्र डाक से नहीं मिले वे इसे वेबसाइट से डाउन लोड कर सकते हैं।
•नोएडा और गाजियाबाद में भी बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
अमर उजाला ब्यूरो
No comments:
Post a Comment