Friday, November 28, 2014

संविदा कर्मियों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु


बुलंदशहर (ब्यूरो)। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में तैनात 44 पार्ट टाइम शिक्षकों ने मानदेय घटाए जाने के विरोध में राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। 
शिक्षकों ने लिखा है कि मानदेय कम होने की वजह से जिंदगी जीना दूभर है। लिहाजा इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान की जाए। केजीबीवी में वार्डन, फुल टाइम शिक्षक, मुख्य रसोइया आदि सभी का मानदेय बढ़ा दिया गया है। केवल पार्ट टाइम शिक्षकों का मानदेय घटाकर 7200 से 5 हजार रुपये कर दिया गया है। पार्ट टाइम शिक्षक केपी सिंह, पवनलता शर्मा, सीमा शर्मा, देशदीपक दूबे, प्रताप खान, अरुण कुमार, अतुल कुमार बंसल, रुपा सिंह, भरत सिंह, समेत 44 शिक्षकों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय में कई बार ज्ञापन सौंपकर मानदेय बढ़ाने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मानदेय बढ़ाने में भी हमारे साथ भेदभाव किया गया है। पार्ट टाइम शिक्षकों का कहना है कि समस्याओं का समाधान न होने की वजह से परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। 

इसलिए प्रार्थियों को इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए।बीएसए महेश चंद का कहना है कि
सरकार की तरफ से यह कार्रवाई की गई। 

माननीय उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन है।

No comments:

Post a Comment