Saturday, October 18, 2014

UP Bus Conductor Recruitment : रोडवेज कंडक्टरों की भर्ती स्थगित


इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कंडक्टरों की भर्ती स्थगित कर दी गई है। प्रधान प्रबंधक कार्मिक ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि वेबसाइट से कंडक्टरों की ऑनलाइन भर्ती तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई है।
इसके लिए आगे अलग से सूचना दी जाएगी। ज्ञातव्य है कि पूरे प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू होनी थी। 18 से 40 वर्ष के बीच आयु वाले अभ्यर्थियों के लिए 15 नवंबर तक चलने वाली इस भर्ती में प्रदेश भर में 1690 पदों में से इलाहाबाद परिक्षेत्र के लिए 60 पदनिर्धारित किए गए थे।
1690 पदों में एससी के लिए 72, एसटी के लिए 20 एवं ओबीसी के लिए 394 पद आरक्षित थे।

Publish Date:Fri, 17 Oct 2014 08:18 PM (IST) | Updated Date:Fri, 17 Oct 2014 08:18 PM (IST)

No comments:

Post a Comment