72,825 प्राथमिक
शिक्षकों की भर्ती
का मामला
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश
सरकार की ओर
से चल रही
72825 शिक्षकों की भर्ती
में विशेष आरक्षित
श्रेणी के रिक्त
पदों को खाली
रखा जाएगा। इन
पदों को किसी
दूसरी श्रेणी के
अभ्यर्थियों से नहीं
भरा जाएगा। विशेष
आरक्षित श्रेणी में देखने,
सुनने और चलने
में असमर्थ स्वतंत्रता
सेनानी आश्रित, भूतपूर्व सैनिक
आश्रित अभ्यर्थी शामिल हैं।
शासन की ओर
से इस आशय
का पत्र सभी
जिला शिक्षण एवं
प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य
को भेजा गया
है।
शासन ने विशेष
आरक्षित श्रेणी के पदों
को किसी भी
हाल में दूसरी
श्रेणी से भरने
से मना किया
है। डायट इलाहाबाद
के काउंसलिंग प्रभारी
गोविंद राम ने
बताया कि 16 एवं
17 अक्तूबर को दूसरी
काउंसलिंग में अतिरिक्त
घोषित किए गए
135 अभ्यर्थियों ने अपने
प्रमाणपत्र वापस लिए।
News Sabhar : Amar Ujala (18.10.14)
No comments:
Post a Comment