Thursday, January 2, 2014

My Wish to ALL Of YoU - Happy New Year 2014

My Wish to ALL Of YoU - Happy New Year 2014

Keep Visiting this Blog to Get Important Information




See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Sanyukt Pravesh Parksha, UP Lucknow



See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

ऑनलाइन होगा टीईटी सेलेबस

  • पाठ्यक्रम में विषय और महत्वपूर्ण बिंदु दर्शाए जाएंगे
इलाहाबाद। फरवरी में प्रस्तावित यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा-2013 की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। टीईटी सेलेबस के लिए अब उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए पहली बार टीईटी का सेलेबस ऑनलाइन करने की तैयारी है। चार स्तर पर होने वाली टीईटी के सभी विषयों का पाठ्यक्रम ऑनलाइन किया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय इसकी कोशिशों में जुटा है। बताया गया कि फिलहाल यह तय नहीं हो सका है कि किस वेबसाइट पर इसे अपलोड किया जाए। शासन स्तर पर यह तय होने के बाद जल्द ही अभ्यर्थियों को सेलेबस मिल जाएगा।
.
2011 से लेकर अब तक टीईटी दो बार कराई जा चुकी है लेकिन पिछली परीक्षा में जितना खराब परिणाम रहा, उसने सभी को परेशान किया। परीक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर अनिश्चितता के कारण अभ्यर्थियों को यह साफ नहीं होता था कि उन्हें क्या पढ़ना है। बाजार में उपलब्ध टीईटी की किताबों से भ्रम भी फैलता था।
.
अभ्यर्थियों को अभी तक यही जानकारी होती थी कि प्राथमिक का पाठ्यक्रम कक्षा पांच और उच्च प्राथमिक स्तर का कक्षा आठ तक का होगा, मगर उसका लिंकेज इंटरमीडिएट स्तर का होगा। वेबसाइट पर जो सूचना दी जाती थी उसमें सिर्फ परीक्षा के स्तर और अंकों के साथ पेपर का जिक्र होता होता था। फरवरी में होने वाली टीईटी में इस बार निबंध को हटा दिया गया है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे। 
.
खबर साभार : अमर उजाला


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

राथमिक विद्यालयो में 10000 शिक्षको की भर्ती के लिए कॉउंसलिंग 29 जनवरी से-


शासनादेश जारी
January 1st, 2014 by JNI DESK
फर्रुखाबाद; नए साल के पहले दिन शिक्षक
की नौकरी के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियो के
लिए खुशखबरी भरी खबर है| परिषदीय
विद्यालयो में प्राथमिक 10000
शिक्षको की भर्ती के लिए कॉउंसलिंग
का पहला चरण 29 जनवरी को होगा| दूसरा चरण
6 फरवरी को होगा| 25 सितम्बर 2013 के
शासनादेश के सापेक्ष सहायक अध्यापको के लिए
07/10/2013 से 07/11/2013 के मध्य
आवेदन करने वाले अभ्यर्थिओं को इस कॉउंसलिंग
में मौका मिलेगा| इस संबंध में बेसिक
शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने शासनादेश जारी कर
दिया गया है|
इस बार दो चरण की कॉउंसलिंग होगी| प्रथम
चरण में जिस जनपद में कॉउंसलिंग होनी है
उसी जनपद के डायट से प्रशिक्षण प्राप्त
अभ्यर्थियो को मौका मिलेगा| उसके बाद दूसरे
चरण में बची सीटो के लिए दूसरे जनपद के डायट
से प्रशिक्षण प्राप्त
अभ्यर्थियो को मौका दिया जायेगा|


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Happy New JOBS year 2014


प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर कर रखी है और साल के प्रथमार्ध में ही इस पर फैसला आ जाने की संभावना है। इसके बाद न सिर्फ 72825,
बल्कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29 हजार से अधिक गणित एवं विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो जाएगा। बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी के दस हजार पदों और दो हजार से अधिक उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति भी इसी साल होगी।
 
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

टीईटी के लिए आॅनलाइन आवेदन का रास्ता खुला



लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन का रास्ता खुल गया है। आवेदन लेने की प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू हो सकती है। इसे लेकर परीक्षा नियामक अधिकारी और नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर के बीच बना गतिरोध खत्म हो गया है। टीईटी 22 और 23 फरवरी को कराने का शिड्यूल तय हुआ था। छह जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाने थे, लेकिन एचडीए कार्ड नहीं मिल पाने के कारण एनआईसी ने इस काम से हाथ खड़े कर दिए थे। अब यह कार्ड मिल गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर से परीक्षा तिथि में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगले कुछ दिन में ऑनलाइन आवेदन लेने का काम शुरू हो जाएगा और परीक्षा तय समय पर ही कराई जाएगी।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

SSC BUMPER RECRUITMENT : SSC में 20 से 25 हजार रिक्तियां

 SSC BUMPER RECRUITMENT :  SSC में 20 से 25 हजार रिक्तियां


 Staff Selection Commission is selecting candidates for Group B,C Central Govt services e.g Income Tax Dept, Indan Foreign Service Dept, Central Excise & Customs Dept. etc.


 See News  :
बंपर भर्ती

    एसएससी में नौकरी का जबरदस्त मौका
    2014 में निकलेंगी 20 से 25 हजार रिक्तियां
    16 जनवरी को होगा नोटिफिकेशन, तैयारी शुरू

नया साल युवाओं के लिए नई उम्मीद लेकर आ रहा है। ग्रेजुएट के पास नौकरी का मौका होगा। कर्मचारी चयन आयोग का नए साल के लिए प्लान तैयार है।

16 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा। 20 से 25 हजार रिक्तियां निकलेंगी। आयोग का लक्ष्य एक साल के अंदर ही इन्हें भरने का है। छात्र और

कोचिंग इंस्टीट्यूट ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। साधारण ग्रेजुएट के अलावा बीबीए, बीसीए और इंजीनियरिंग के छात्र भी एग्जाम की तैयारी में लग गए हैं।

हर साल एसएससी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति करता है। एसएससी ने 2014 में होनी वाली संयुक्त स्नातक परीक्षा का प्लान जारी कर

दिया है। लिखित परीक्षा दो चरण में होगी। प्री एग्जाम (टीयर वन) 27 अप्रैल और मेन एग्जाम टीयर टू 30 अगस्त को होगा। 2013 की तुलना में करीब पांच

हजार ज्यादा नियुक्ति निकाली जाएंगी। कोचिंग इंस्टीट्यूट और छात्रों ने तैयारी शुरू कर दी है। फॉर्म भरने के लिए योग्यता ग्रेजुएट है। फाइनल ईयर के छात्र भी परीक्षा दे सकते हैं।

ऐसा होगा पेपर
टीयर वन पेपर 200 नंबर का होगा। 120 मिनट में सवाल हल करने होंगे। 50 सवाल क्वांटेटिव एबिलिटी, 50 सवाल जनरल अवेयरनेस, 50 सवाल जनरल

इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग और 50 सवाल इंग्लिश कांप्रीहेंसिव से पूछे जाएंगे। सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। टीयर टू में पहला पेपर क्वांटेटिव एबिलिटी का होगा।

100 सवाल 200 नंबर के होंगे। दूसरा पेपर इंग्लिश कांप्रीहेंसिव का होगा। 200 नंबर के 200 सवाल पूछे जाएंगे। इंटरव्यू और लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर चयन होगा।

ये होगा प्रोफाइल
एसएससी में चयन होने के बाद दो तरह की जॉब होती है। डेस्क जॉब और फील्ड जॉब। डेस्क जॉब में ऑडिटर, एकाउंटेंट, क्लर्क, केंद्रीय सचिवालय, विदेश मंत्रालय, इंटेलीजेंस ब्यूरो और रेलवे आदि में तैनाती मिलती है।

फील्ड जॉब में एईओ, इनकम टैक्स ऑफिसर, एग्जामनर, प्रीवेंटिव ऑफिसर, एक्सरसाइज इंस्पेक्टर, पोस्टल इंस्पेक्टर और नारकोटिक्स इंस्पेक्टर आदि शामिल हैं।� �

कोचिंग हो गई शुरू
एसएससी को कैश करने की तैयारी शुरू हो गई है। छात्रों ने कोचिंग शुरू कर दी है। एसएससी के महत्व को देखते हुए कॅरियर लांचर ने एक साथ 150 शहरों में एसएससी की क्लास शुरू की है। मेरठ ब्रांच के हेड विक्रांत जावला का कहना है ग्रेजुएट के अलावा बीबीए, बीसीए और बीटेक पासआउट भी कोचिंग ले रहे हैं।

एसएससी में आवेदन
वर्ष..................आवेदन
2012...............9.7 लाख
2013...............12 लाख
2014...............15 लाख अनुमान

News Sabhaar : Amar Ujala (29.12.2013)



See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml