इलाहाबाद
(ब्यूरो)। परिषदीय
विद्यालयों में 72825 पदों पर
नियुक्ति की मांग
एकेडमिक मेरिट से करने
वाले टीईटी पास
आवेदक भी सुप्रीम
कोर्ट पहुंच गए
हैं। आवेदकों ने
नौ दिसंबर को
सुप्रीम कोर्ट में कैबिएट
दाखिल कर दिया
है। इससे पूर्व
हाईकोर्ट द्वारा टीईटी की
मेरिट पर नियुक्ति
देने के निर्णय
के बाद टीईटी
मेरिट से नियुक्ति
की मांग करने
वाले आवेदक सुप्रीम
कोर्ट में कैबिएट
दाखिल कर चुके
हैं। यानी अब
सरकार के सुप्रीम
कोर्ट में जाने
पर उसे कैबिएट
दाखिल करने वाले
टीईटी के दोनों
संगठनों की इसकी
सूचना देनी होगी।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
शैक्षिक
मेरिट उत्थान समिति
के सुशील यादव
का कहना है
कि शिक्षक भर्ती
विज्ञापन 2011 को बहाल
करने से भर्ती
प्रक्रिया अधर में
है। सरकार द्वारा
2011 के विज्ञापन को निरस्त
करके नए विज्ञापन
के तहत आवेदन
लेने के बाद
पहले दिन की
काउंसिलिंग कराई थी।
जिसमें शामिल होने वाले
हजारों आवेदकों के प्रमाणपत्र
डायट में जमा
है। उन आवेदकों
का क्या होगा।
आवेदक अशोक दूबे
का कहना है
कि कैबिएट दाखिल
करने के बाद
उच्च न्यायालय के
डबल बेंच के
आदेश को चुनौती
देने के लिए
सर्वोच्च न्यायालय में याचिका
दाखिल की जाएगी।
इस संबंध में
13 दिसंबर को आजाद
पार्क में आवेदकों
की बैठक भी
बुलाई गई है।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment