Wednesday, December 11, 2013

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे टीईटी पास आवेदक- TET Vs ACD

 इलाहाबाद (ब्यूरो) परिषदीय विद्यालयों में 72825 पदों पर नियुक्ति की मांग एकेडमिक मेरिट से करने वाले टीईटी पास आवेदक भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। आवेदकों ने नौ दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में कैबिएट दाखिल कर दिया है। इससे पूर्व हाईकोर्ट द्वारा टीईटी की मेरिट पर नियुक्ति देने के निर्णय के बाद टीईटी मेरिट से नियुक्ति की मांग करने वाले आवेदक सुप्रीम कोर्ट में कैबिएट दाखिल कर चुके हैं। यानी अब सरकार के सुप्रीम कोर्ट में जाने पर उसे कैबिएट दाखिल करने वाले टीईटी के दोनों संगठनों की इसकी सूचना देनी होगी।
शैक्षिक मेरिट उत्थान समिति के सुशील यादव का कहना है कि शिक्षक भर्ती विज्ञापन 2011 को बहाल करने से भर्ती प्रक्रिया अधर में है। सरकार द्वारा 2011 के विज्ञापन को निरस्त करके नए विज्ञापन के तहत आवेदन लेने के बाद पहले दिन की काउंसिलिंग कराई थी। जिसमें शामिल होने वाले हजारों आवेदकों के प्रमाणपत्र डायट में जमा है। उन आवेदकों का क्या होगा। आवेदक अशोक दूबे का कहना है कि कैबिएट दाखिल करने के बाद उच्च न्यायालय के डबल बेंच के आदेश को चुनौती देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की जाएगी। इस संबंध में 13 दिसंबर को आजाद पार्क में आवेदकों की बैठक भी बुलाई गई है।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment