Thursday, December 12, 2013

टीईटी मामले में एक और कैविएट



 जागरण ब्यूरो, इलाहाबाद : हाईकोर्ट ने भले ही टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों का नियुक्तियां करने का फैसला किया है लेकिन शैक्षिक गुणांक के आधार पर नियुक्ति के लिए संघर्ष करने वालों ने हार नहीं मानी है। सरकार की ओर से विशेष अनुमति याचिका दायर करने से पहले ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपनी ओर से कैविएट दाखिल कर दी है। टीईटी समर्थकों ने कैविएट पहले से ही दाखिल कर दी है। यह कैविएट शैक्षणिक मेरिट उत्थान समिति की ओर से कपिल देव लाल बहादुर की ओर से दाखिल की गई। शैक्षणिक मेरिट के आधार पर नियुक्ति के लिए आंदोलन कर रहे सुशील यादव और अशोक दुबे के अनुसार डबल बेंच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी भी की जा रही है। उनके अनुसार यह इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि पंद्रहवां संशोधन खारिज कर दिए जाने के बाद सभी शिक्षक नियुक्तियां फंस जाएंगी। हजारों आवेदकों के सर्टीफिकेट डायट में जमा हैं। उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment