- अभ्यर्थी परेशान
- 22 व 23 फरवरी को आयोजित होनी है परीक्षा
लखनऊ
(डीएनएन)। अगले साल 22 व 23 फरवरी को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा
(यूपीटीईटी)-201 3-14 के विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया अधर में लटक गई है। निर्धारित
तिथि 10 दिसंबर बीत जाने के बावजूद विज्ञापन जारी न होने से अभ्यर्थी परेशान हैं। उधर,
16 दिसंबर से पहले विज्ञापन जारी होने की उम्मीद नहीं लग रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि
विज्ञापन के बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए एनआईसी की तैयारियां पूरी नहीं है और उसने हाथ
खड़े कर दिए हैं। दरअसल, अगले साल होने वाली टीईटी का विज्ञापन 10 फरवरी को जारी होना
था। उसके बाद उसी दिन से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने थे। इसकी अंतिम तिथि भी 1 जनवरी
2014 तय की गई है। लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक विज्ञापन नहीं जारी किया
जा सका। सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए एनआईसी की तैयारी पूरी नहीं है। काम
अधिक होने की वजह से एनआईसी ने हाथ खड़े कर दिए है। माना जा रहा है कि 16 दिसंबर के
बाद ही विज्ञापन जारी हो सकेगा। इस मामले में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण
परिषद (एससीईआरटी) निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह का कहना है कि विज्ञापन कब जारी
होगा, इसकी जानकारी नहीं है।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment