लखनऊ
(ब्यूरो)। टीईटी
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने नियुक्ति
की मांग को
लेकर बुधवार को
लक्ष्मण मेला मैदान
में क्रमिक अनशन
शुरू कर दिया।
अभ्यर्थियों का कहना
है कि प्रदेश
सरकार ने शीघ्र
भर्ती प्रक्रिया शुरू
नहीं की तो
वे आमरण अनशन
करेंगे।
परिषदीय
विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापकों
की अविलंब नियुक्ति
की मांग को
लेकर अभ्यर्थियों ने
जमकर नारेबाजी की।
टीईटी संघर्ष मोर्चा
के अवनीश यादव
ने कहा कि
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले
के बाद सरकार
यदि सुप्रीम कोर्ट
जाना चाहती है
तो स्पष्ट करे।
टीईटी अभ्यर्थी अपने
हक के लिए
सुप्रीम कोर्ट में भी
लड़ने के लिए
तैयार हैं। पहले
दिन अवनीश यादव
के नेतृत्व में
परवेज आलम, सुरेंद्र
यादव, मृगेंद्र के
अलावा एक दर्जन
प्रदर्शनकारी क्रमिक अनशन पर
बैठे।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment