•अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ।
बीटीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी माह शुरू करने की तैयारी है। इस बार 41,500 सीटों पर
छात्र-छात्राओं को दाखिला दिया जाएगा। अधिक सीटें होने से कम मेरिट वाले छात्रों को
भी बीटीसी करने का मौका मिलेगा। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण
परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह कहते हैं कि स्नातक में कंप्यूटर
से निकले अंक पत्र को मान्य किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वहां से मंजूरी
के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। एक सप्ताह में काउंसलिंग हो जाएगी और
इसी माह से सत्र शुरू कर दिया जाएगा।
उत्तर
प्रदेश में बीटीसी की 41,500 सीटें हैं। इसमें 10,450 सीटें सरकारी संस्थानों जिला
शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में है। निजी कॉलेजों में 31,050 सीटें हैं। इसमें
से 457 कॉलेजों को विगत वर्ष तक एससीईआरटी से संबद्धता दी गई थी। इस साल पहले चरण में
67 और दूसरे चरण में 97 कॉलेजों को संबद्धता देने की संस्तुति राज्य स्तरीय समिति कर
चुकी है। शासन स्तर से संबद्धता प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कर
दी जाएगी।
गौरतलब
है कि शासन स्तर पर तय किया गया था कि बीटीसी का सत्र नियमित किया जाएगा। इसके लिए
सितंबर तक काउंसलिंग पूरी कर ली जाएगी और अक्तूबर के आखिरी सप्ताह तक कोर्स शुरू कर
दिया जाएगा, लेकिन बीटीसी कोर्स के लिए तैयार किए गए कैलेंडर के मुताबिक कोर्स शुरू
नहीं हो पाया। एससीईआरटी अब चाहता है कि इस माह तक अनिवार्य रूप से कोर्स शुरू हो जाए,
ताकि अगले सत्र के लिए तैयारियां शुरू की जा सके।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment