संभल(ब्यूरो)। उत्तर
प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व
माध्यमिक) शिक्षक संघ की
बैठक में वक्ताओं
ने मांग की
कि गणित एवं
विज्ञान विषय के
शिक्षकों की सीधी
भर्ती करने की
बजाय शिक्षकों को
प्रमोशन देकर रिक्त
पदों को भरा
जाना चाहिए।
शहर
के भगत सिंह
पार्क में हुई
बैठक में जिलाध्यक्ष
संतोष यादव ने
कहाकि चयनित वेतनमान
का लाभ सभा
अध्यापकों को दिया
जाना चाहिए। मृतक
आश्रितों की शिक्षक
पदों पर की
जानी चाहिए। पुरानी
पेंशन व्यवस्था को
बहाल किया जाना
चाहिए। इन्हें लेकर शिक्षक
नौ दिसंबर को
बहजोई में धरना
प्रदर्शन किया जाएगा।
इसमें कामेंद्र सिंह,
मुगीसुर्रहमान, अमीनुर्रहमान, अकरम मियां,
नजरु र हुसैन,
अजय यादव, प्रमोद
त्यागी, मोअज्जम अली, शफीउल्ला,
वसी अहमद, तौफीक
अहमद, मनाजिरुल इस्लाम,
शाहिद हुसैन, अजोध्या
प्रसाद आदि रहे।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment