कमल दुबे/एसएनबीलखनऊ। राजस्व विभाग और चकबंदी विभाग में अब इन्टर पास ही बन सकेंगे लेखपाल। अभी तक इन दोनों विभागों में लेखपाल पद पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल थी जिसे प्रस्तावित लेखपालों की नयी भर्ती में न्यूनतम योग्यता को बढ़ाकर इन्टर किया जा रहा है। नयी भर्ती के मद्देनजर दोनों विभाग मंत्रिपरिषद की मंजूरी को नयी नियमावली लाने जा रहे हैं, जिसमें इनकी योग्यता का पैमाना बदलने के साथ-साथ चयन की प्रक्रिया और परीक्षा व साक्षात्कार में अंकों के निर्धारण की पुरानी व्यवस्था को भी बदला जा रहा है। राजस्व विभाग और चकबंदी विभाग में करीब 8710 लेखपालों की सीधी भर्ती की जानी है, जिसमें करीब 5900 राजस्व लेखपाल और 2810 चकबंदी लेखपाल हैं। इसके लिए राज्य सरकार दोनों विभागों को काफी पहले हरी झण्डी भी दे चुकी है। नयी भर्ती करने से पहले दोनों ही विभागों में नियमावली में संशोधन किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि सपा की पिछली सरकार में चकबंदी विभाग में लेखपालों की भर्ती बंदोबस्त अधिकारी (एसओसी) के स्तर से बनी कमेटी करती थी, लेकिन बसपा शासनकाल में बदलाव करके इसे जिलाधिकारी के अधीन कर दिया गया था। चयन की पुरानी व्यवस्था को लाने के लिए चकबंदी विभाग ने जो नियमावली तैयार की है, उसमें कई अन्य बदलाव भी किये गये हैं। इसमें सबसे अहम लेखपाल की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता को इन्टर किया जाना है। इसके अलावा परीक्षा के 70 अंक और इन्टरव्यू के 30 अंक किये जा रहे हैं। अभी दोनों के परीक्षा और साक्षात्कार के अंको का निर्धारण 80 और 20 है। प्रस्तावित चकबंदी विभाग की प्रस्तावित नियमावली को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इस पर अब कैबिनेट की मंजूरी होनी है। उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि ऐसे ही राजस्व लेखपालों की नयी भर्ती के लिये जो नियमावली प्रस्तावित की गई है उसमें शैक्षिक न्यूनतम योग्यता को इन्टर करने के साथ ही कई अन्य बदलाव किये जा रहे हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि नियमावली में बदलाव के चलते ही दोनों ही विभागों में लेखपालों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है, जबकि इन पदों को भरे जाने की सारी औपचारिकताओं को पूरा किया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नियमावली को मंजूरी के बाद अगले माह लेखपाल पदों की भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने की उम्मीद है।
चकबंदी लेखपालों की भर्ती में जिलाधिकारियों को अलग-थलग करने की तैयारी परीक्षा और साक्षात्कार के नम्बरों के निर्धारण में भी होगा बदलाव
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment