Tuesday, December 3, 2013

नियुक्ति के लिए सड़क पर उतरे आवेदक

 • अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। प्रदेश सरकार के रवैये से नाराज शिक्षक और प्रशिक्षु दोनों उसके विरोध में उतर गए हैं। पुरानी लंबित मांगों को लेकर परिषदीय विद्यालयों ने जहां शिक्षकों ने सोमवार से काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराना शुरू किया तो वहीं हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी अपनी तक 72825 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के विरोध में सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
टीईटी पास सैकड़ों आवेदकों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा निदेशालय तक जुलूस निकाला। हाथों में नियुक्ति की मांग को लेकर तख्तियां और बैनर लेकर प्रशिक्षु यूनियन हाल से हिंदु हॉस्टल पहुंचे लेकिन वहां से सिविल लाइंस जाने पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान आवेदकों और पुलिस में झड़प भी हुई। इसके बाद रास्ता बदलकर प्रशिक्षु शिक्षा निदेशालय पहुंचे। जहां बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा की अनुपस्थिति में संयुक्त सचिव को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद आवेदकों ने वहीं पर सभा की। आवेदक संजीव मिश्रा ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद भी सरकार क्यों भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर रही है। जबकि एनसीईटीई के मानक पर मार्च 2014 के बाद बीएड डिग्रीधारियों की प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति नहीं होगी। मंगलवार को आवेदक डीएम को भी ज्ञापन सौंपेंगे। इसके साथ ही लखनऊ में भी बैठक होगी। प्रदर्शन में मोहम्मद अली, उमाशंकर पटेल, सदानंद मिश्रा, शिव कुमार यादव, सुजीत सिंह, राकेश यादव, मोबीन, राजेश पांडेय, सत्यप्रकाश पांडेय समेत सैकड़ों टीईटी पास आवेदक प्रदर्शन में मौजूद रहे।



See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment