Monday, December 9, 2013

5,775 पदों पर भर्ती, 10वीं पास को मौका




पश्चिम रेलवे में कुल 5,775 पद भरे जाने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों के अंतर्गत गैंगमैन/ ट्रैकमैन बी 1 के 3534 पद, हैल्पर/खलासी बी 1 के 932 पद, हैल्पर-II/ खलासी सी 1 के 662 पद, हैल्पर-II/ खलासी बी 1 के 52 पद और प्लेटफॉर्म पोर्टर 2 के 595 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए वेतनमान 5200 से 20200 रुपये ग्रेड पे 1800 रुपये निर्धारित है। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के तहत 10वीं उत्तीर्ण अथवा आईटीआई अथवा समकक्ष होना चाहिए। सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 33 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए ियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।
इन पदों केलिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। इन पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जाएंगी।
आवेदन जमाकरने की अंतिमतिथि 14 जनवरी, 2014 निर्धारित है। आवेदक निश्चित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर साधारण डाक द्वारा- सहायक कार्मिक अधिकारी (भर्ती), रेलवे भर्ती सेल, पश्चिम रेलवे, पार्सल डिपो, अलीभाई प्रेमजी मार्ग, ग्रांट रोड (पूर्व), मुंबई-400007 के पते पर भेजें। और धिक जानकारी केलिए वेबसाइट http:// www.rrc-wr.com/ WebPages/ Home.aspx या www.rrc-wr.com पर लॉग ऑन करें।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment