FARRUKHABAD : जनपद में धनतेरस से एक दिन पूर्व हीरो इलेक्ट्रिक
बाइक शोरूम का बेबर रोड भोलेपुर में शुभारंभ किया गया। शोरूम का शुभारंभ
बाबा बालकदास ने फीता काटकर किया।
हीरो इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी के सर्विस इंजीनियर अमित कुमार मिश्रा ने
बताया कि बाइक की बैट्री एक बार में छः घंटे बिजली से चार्ज करने के बाद 60
से 70 किलोमीटर तक चल सकेगी। बाइक में पेट्रोल की कोई आवश्यकता नहीं है।
बाइक के रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है।
बाइकों की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगा। जिसमें एक
गाड़ी ऐसी भी है जो प्रति घंटा 60 से 80 किलोमीटर तक प्रति घंटा चल सकेगी।
लेकिन इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। अत्यंत आधुनिक तकनीक से बनायी
गयी यह गाड़ी जनपद में पहली बार आयी है। जो कि बड़े शहरो में पहले से उपलब्ध
है और अच्छी मात्रा में इसकी मांग के अनुरूप विक्री भी की जा रही है।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment