दुनिया
में अपनी बल्लेबाजी और अपने बेहतरीन खेल से पूरी दुनिया में करोड़ो दिलों
पर राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर कुल संपत्ति के मामले में भी अपने साथी
खिलाड़ियों से आगे हैं।
वेल्थ एक्स के ताजा रिपोर्ट में जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक सचिन
तेंदुलकर की कुल संपत्ति 976 करोड़ रुपए है। वेल्थ एक्स की रिपोर्ट में
भारत के पांच बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। इसमें सूची में सचिन पहले
नंबर पर हैं।
टीएनएन के मुताबिक सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। वेल्थ एक्स के डाटा के मुताबिक महेंद्र
सिंह धोनी की संपत्ति 300 करोड़ रुपए है। वहीं युवराज सिंह की कुल संपत्ति
180 करोड़, राहुल द्रविड़ 120 करोड़ और विराट कोहली की कुल संपत्ति 90
करोड़ रुपए आकी गई है।
सचिन तेंदुलकर पिछले 24 वर्षों से लगातार क्रिकेट खेल रहा है और इस वर्ष वेस्टइंडीज के खिलाफ वो अपना अंतिम किक्रेट मैच खेलेंगे। कल हरियाणा के खिलाफ अंतिम रणजी मैच में भी सचिन ने 79 रनों की पारी खेल अपनी मुबंई टीम को जीत दिलाई। सचिन ने अपना पहला रणजी मैच भी जीता था और अंतिम रणजी मैच भी जीता है।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment