नई
दिल्ली (ब्यूरो)। यूजीसी
की ओर से
जारी नेट जेआरएफ
परीक्षा के रिजल्ट
का मामला तूल
पकड़ता जा रहा
है। नतीजों पर
छात्र लगातार सवाल
उठा रहे हैं
और उसे छात्र
विरोधी बता रहे
हैं। इसी सप्ताह
आइसा के प्रदर्शन
के बाद बृहस्पतिवार
को ऑल इंडिया
यूजीसी विक्टिम स्ट्रगल फोरम
के बैनर तले
छात्रों ने यूजीसी
पर प्रदर्शन किया।
इसमें डीयू, जामिया,
जेएनयू के छात्र
शामिल हुए।
फोरम
के सदस्य सौरभ
ने बताया कि
आंसरशीट में एक
प्रश्न की री-चेकिंग के लिए
5000 रुपये लेना छात्र
विरोधी है। आंसरशीट
में सफेद स्याही
के इस्तेमाल को
प्रतिबंधित बताकर छात्रों को
फेल कर दिया
गया। यूजीसी ने
यह नहीं बताया
कि आंसरशीट में
पानी या पसीने
की बूंद गिरने
पर भी कॉपी
जांची जाएगी या
नहीं। ऐसी गलत
नीतियों से छात्रों
का भविष्य अधर
में है। इसको
लेकर फोरम ने
यूजीसी को ज्ञापन
भी सौंपा।
छात्रों
का कहना है
कि अगर मांगें
नहीं मानी जाती
हैं तो मंत्रालय
का घेराव करेंगे।
छात्रों ने इस
साल के नेट
जेआरएफ के रिजल्ट
में दिशा-निर्देशों
का उल्लंघन करने
का आरोप लगाया।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment