Saturday, November 16, 2013

पीएचडी प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ विश्वविद्यालय ने नॉन जेआरएफ अभ्यर्थियों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी हैं। प्रवेश परीक्षा 18, 22 और 23 नवंबर को दो पालियों में होगी। दोनों पालियों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है। प्रवेश समन्वयक प्रो. नवीन खरे के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा के आधे घंटे पहले केमिस्ट्री विभाग में संपर्क करना होगा। परीक्षार्थियों को गेट नंबर चार से प्रवेश करना होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम से जुड़ी सारी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दी गई।
•नॉन जेआरएफ अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
•18, 22 और 23 नवंबर को होगी प्रवेश परीक्षा
तारीख समय विषय
18 नवंबर9:30 बजे हिंदी, सोशियोलॉजी, एआईएच एंड आर्कोलॉजी, कॉमर्स, अर्बन डेवलपमेंट, पीईआरडी
18 नवंबर12:00 बजे मीडिवियल एंड मॉडर्न हिस्ट्री, पॉलीटिकल साइंस, सोशल वर्क, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन,एजुकेशन
22 नवंबर9:30 बजे केमिस्ट्री, पर्शियन, लिंग्विस्टिक, इंग्लिश, बॉटनी
22 नवंबर12:00 बजे बायोकेमिस्ट्री,फिजिक्स, अरेबिक, एंथ्रोपॉलोजी, फाइन आर्ट्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,फिलॉसफी
23 नवंबर9:30 बजे संस्कृत, वीमेन स्टडीज, फिजिकल एजुकेशन, जियोलॉजी, अप्लाइड इकोनॉमिक्स, कॉमर्सिशल आर्ट्स, लॉ, डिफेंस स्टडीज
23 नवंबर12:00 बजे ओरिएंटल स्टडीज इन संस्कृत, सॉइकोलॉजी, एन्वार्यमेंटल साइंस, बॉटनी, एन्वार्यमेंटल साइंस जियोलॉजी, जूलॉजी स्टैटिस्टिक्स,ज्योतिर्विज्ञान, मैथ्स, वेस्टर्न हिस्ट्री।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment