Updated on: Thu, 14 Nov 2013 10:14 PM (IST)
उर्दू शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
सुल्तानपुर : शिक्षण पात्रता परीक्षा (टीइटी) उत्तीर्ण होने के बावजूद अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रमाणपत्र नहीं दे रहा है। मार्च से ही अभ्यर्थी संस्थान परिसर का चक्कर लगा रहे हैं। गुरुवार को मोअल्लिम उर्दू एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों अभ्यर्थियों व उर्दू शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।
उर्दू एसोसिएशन व मोअल्लिम शिक्षकों ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियोंने आरोप मढ़ा कि परीक्षा करीब छह माह पहले ही निपट चुकी है। परिणाम भी घोषित हो चुका है, लेकिन अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र नहीं प्रदान किया जा रहा है। न ही अंक पत्र ही दिया जा रहा है। दर्जनों अभ्यर्थी रोजाना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का चक्कर लगा रहे हैं। डायट प्राचार्य भी प्रकरण को लेकर मौन हैं। वे संतोषजनक जवाब नहीं दे रही हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि ऐसा सिर्फ अपने जिले में ही हो रहा है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में टीइटी प्रमाणपत्र वितरित किया जा चुका है। अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करके प्रकरण में शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। इस मौके पर असहाब, खालिदा खानम, महबिश, इरशाद अहमद आदि मौजूद रहे।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment