जागरण संवाददाता, कानपुर : अनुदानित इंटर कालेजों की जूनियर कक्षाओं में नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क यूनीफार्म व पुस्तकें साथ में मध्यान्ह भोजन, फिर भी छात्रों की संख्या लगातार घट रही है? जबकि निजी कालेजों में भारी शुल्क फिर भी वहां छात्रों की भीड़ है? इन सवालों के कई जवाब हो सकते हैं लेकिन सही जवाब है पढ़ाई का स्तर। 1अगर गिने चुने विद्यालयों को छोड़ दें तो बीते दो दशक में सभी बालक व बालिका विद्यालयों की जूनियर कक्षाओं की छात्र संख्या तेजी से गिरी है। तमाम कालेजों की जूनियर की तीनों कक्षाओं (कक्षा 6,7 व 8) में एक सेक्शन भर के (अधिकतम 65) छात्र नहीं हैं जबकि कभी इन कालेजों में सभी कक्षाओं में तीन से चार सेक्शन होते थे। कुछ कालेज किसी तरह से एक एक सेक्शन बचाए हुए हैं।
अनुदानित कालेज 1680 प्रतिशत कालेजों में कक्षा 6 से 8 में छात्र घटे 14
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment